Hindi News

Bokaro के इन इलाको में दिखा 60/40 नियोजन निति के विरोध में बुलाये गए बंद का असर


Bokaro : झारखंड सरकार की नई लागू 60:40 नियोजन नीति के विरोध में बुलाए गए बंद का असर शनिवार को बोकारो ज़िले के कुछ इलाको में देखने मिला। हालांकि बंद का बोकारो टाउनशिप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, फुसरो, नवाडीह और पेटरवार ब्लॉक सहित बेरमो सब-डिवीजन के कुछ हिस्सों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर प्रदर्शन किये।

बेरमो के एसडीओ अनंत कुमार ने कहा, “बंद का असर कुछ इलाकों में दिखा, लेकिन शांतिपूर्वक रहा। पुलिस को प्रदर्शनकारियों की पहचान करने और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।”

पेटरवार में झारखंड राज्य छात्र संघ की स्थानीय इकाई ने पेटरवार-तेनु चौक पर एनएच नंबर 23 रोड को जाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई। बोकारो-रामगढ़ मार्ग पर भी वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रदर्शनकारियों ने “60:40 नाय चलतौ” और “हेमंत सोरेन सरकार मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए।

पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार के समझने-बुझाने के बाद आंदोलनकारियों ने सड़क जाम हटाया। कमोबेश इसी तरह के दृश्य फुसरो और नवाडीह क्षेत्र में कुछ इलाको में दिखा।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!