Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro: शहर के बीच चौराहे पर जलाया गया SAIL प्रबंधन और NJCS यूनियन का पुतला, कर्मियों का फूटा गुस्सा


Bokaro: भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ (BIKS) के कार्यक्रताओ ने सेक्टर-4 स्थित गांधी चौक पर एनजेसीएस (NJCS) यूनियन और सेल (SAIL) प्रबंधन का पुतला जलाया। संघ के कार्यकर्ता बोनस की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। साथ ही कहा कि एनजेसीएस यूनियन बेपरवाह हो गयी है, कर्मचारी हित से उन्हे कोई सरोकार नहीं है।

भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के नेताओ ने कहा कि आज दिल्ली में एनजेसीएस कमिटी की मीटिंग में न तो बोनस पर कोई सकरात्मक बात हुई और न ही 39 महीने का एरियर पर। नाइट शिफ्ट अलाउन्स, यूनियन का चुनाव, कर्मचारियो का सस्पेंशन और तबादला जैसे ज्वलंत मुद्दो पर भी कोई चर्चा नहीं हुई।

कर्मचारी आज की मीटिंग से उम्मीद लगाए हुए थें कि कम से कम बोनस पर चर्चा जरूर होगी और दुर्गा पुजा के पहले उन्हे बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। सेल के पुरे कर्मचारी ठगा हुआ महसूस कर रहे है।

शम्भु कुमार, वरीय संयुक्त महामंत्री ने कहा कि दिल्ली में आज की मीटिंग प्रोडक्शन और प्रोडक्टिविटी पर थी। उन्होंने कहा अरे साहब, सेल के हर एक कर्मी ने अपनी कमिटमेंट पूरी की है। बीतें कुछ वर्षो से बीएसएल सहित अन्य सेल के उपक्रमों में प्रोडक्शन और प्रोडक्टिविटी बेहतर हो रही है। अब तो कम से कम सेल के मैनेजमेंट को बोनस और कर्मियों से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।

शम्भू कुमार ने कहा कि आश्चर्य इस बात का है कि आज की मीटिंग के अजेंडा में बोनस का मुद्दा ही नहीं था। फिर भी एनजेसीएस यूनियन के नेताओ ने कोई विरोध नहीं किया। इससे साफ हो जाता है कि एनजेसीएस यूनियन और सेल प्रबंधन दोनों मिलकर कर्मचारियो को धोखा दे रहे हैं।

शम्भु कुमार ने कहा कि सिर्फ 10 दिनो के बाद दुर्गा पुजा शुरू हो जाएगा और यह समय सेल कर्मचारियो के बोनस पर मीटिंग बुलाने का था परन्तु मीटिंग प्रॉडक्शन प्रोडक्टिविटी पर बुलाया गया जो कि जो कि दुर्ग्भाग्यपूर्ण है। संघ यह मांग करती है जल्द से जल्द एनजेसीएस की मीटिंग बुलाकर कोल इंडिया के तर्ज़ पर नया फार्मूला बनाकर सेल कर्मचारियो को बोनस दिया जाये।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री प्रेम कुमार, संयुक्त महामंत्री सुरेन्द्र महतो, अमित सिन्हा, आर के श्रीवास्तव, अशोक शर्मा, सत्यानारण ठाकुर, राम अशलोक शर्मा, कमलेश कुमार, मंतोस पासवान, एस के सिंह, पी सी घोशाल, संतोष टाइगर, दिनेश मांझी, दिलीप कुमार, अशोक रजक, ए के ग्रुपता, कमाल अंसारी, मंजुर अंसारी, रइस कौशर, इजाज अंसारी, शैलेन्द्र कुमार, उपेंद्र शाही, आयुब अंसारी, रणधीर कुमार, राजेन्द्र महतो, साकिर अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, विशेश्वर राजवर, राकेश मिश्रा मौजूद रहें।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!