Bokaro: सेल के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने बोकारो जेनेरल अस्पताल (BGH) को चार नये एंबुलेंस उपलब्ध कराया है। नई एंबुलेंस मिलने से शहरवासियों को बेहतर आपातकालीन सेवा मिल सकेगी।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने शनिवार को बोकारो जनरल हॉस्पिटल में चार (04) नए एम्बुलेंस को औपचारिक रूप से शामिल किया। कार्यक्रम में राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य), बोकारो जनरल हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ बी बी करुणामय के साथ वरीय डॉक्टर्स, अधिकारीगण तथा कार्मिक शामिल थे।
नए एम्बुलेंस में मरीजों के जीवन रक्षा की सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हैं. इनमें से 02 एम्बुलेंस संयंत्र स्थित व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र में और 02 बीजीएच में तैनात रहेंगे। बीएसएल प्लांट और टाउनशिप के भीतर एम्बुलेंस चौबीसों घंटे संचालित होगी। बीएसएल प्रबंधन अपने कार्मिकों एवं उनके आश्रितों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 06542 -289055 जारी की है जिसपर सूचना देकर आकस्मिक समय में एम्बुलेंस की सुविधा प्राप्त की जा सकती है