Hindi News

सावन की पहली सोमवारीः बोकारो के मंदिरो में भक्तों की उमड़ी भीड़, शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव


Bokaro : सावन के प्रथम सोमवार को जिले भर में निवासियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया। मंदिरों में भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पहले सोमवार को देखते हुए मंदिरों में विशेष तैयारी और सजावट की गई थी। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का पूजन किया। उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारे से नगर गुंजायमान हो उठा।

बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर एक श्रीराम मंदिर, सेक्टर दो, सेक्टर तीन, सेक्टर चार, सेक्टर पांच, सेक्टर छह, सेक्टर आठ, सेक्टर नौ, सेक्टर ग्यारह, सेक्टर 12, को-आपरेटिव कालोनी, बारी को-आपरेटिव कालोनी, रीतूडीह, कुर्मीडीह, रेलवे कालोनी, बालीडीह, जैनामोड़, योधाडीह मोड़, कुंवर सिंह कालोनी, चीरा चास, आइटीआइ मोड़ के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में आस्था का सागर उमड़ पड़ा।

गोमिया ब्लॉक के लुग्गू पहाड़ पर स्तिथ लुग्गु बाबा धाम में बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान शिव की पूजा की। भक्तों ने यहां प्राकृतिक गुफा में भगवान शिव को जल अर्पित किया। यह स्थान संथाल आदिवासियों का धार्मिक स्थल है।

Luggu Temple in Gomia

लुग्गू बाबा की तरह, भक्तों ने भी बड़ी संख्या में चास मोड़ के पास स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर चिल्का धाम के दर्शन किए। सोमवार के प्रत्येक सोमवार को सैकड़ो की तादाद में भक्त बोकारो के विभिन्न इलाको से छिड़का धाम जाकर भगवन शिव को जल चढ़ाते है। यह सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती हैं। कई लोग उपवास पर रहते हैं, आध्यात्मिक ध्यान करते हैं और भगवान शिव को जल चढ़ाते हैं।

सेक्टर-9 में नवनाथ मंदिर के पुजारी दशरथ पांडे ने कहा कि सावन साल का सबसे शुभ महीना है। इस अवधि के दौरान, प्रत्येक सोमवार भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित है। इसे सावन सोमवार के नाम से भी जाना जाता है, जहां लोग दूध, फूल, पवित्र जल और बेलपत्र मंदिरों में जाकर भगवान शिव को चढ़ाते हैं।

धनबाद-बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग-32 मार्ग पर डुमराजोर के पास बाबा भूतनाथ के मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्तों जल चढ़ाते है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!