Hindi News

संयुक्त सचिव, संदीप कुमार को ONGC के सक्षम प्राधिकार का अतिरिक्त प्रभार


Bokaro: राज्य सरकार ने राजस्व, निबंधन एंव भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव, संदीप कुमार को अतिरिक्त प्रभार देते हुए आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ONGC) का सक्षम प्राधिकार (competent authourity) बनाया हैं। इस बाबत कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी हैं।

सोमवार को संदीप कुमार ने बोकारो स्तिथ ओएनजीसी के हेडक्वार्टर में कार्यभार संभाला। ओएनजीसी के आला अधिकारियों ने संदीप कुमार का स्वागत किया। पुरे भारत में ओएनजीसी ने सीबीएम उत्पादन को लेकर सबसे बड़ा निवेश झारखण्ड में किया हैं। ओएनजीसी अपने प्रोजेक्ट से सम्बंधित जमीन अधिग्रहण, लीज आदि अन्य कार्य को सुचारु रूप से करने के लिए राज्य सरकार से मदद मांगी थी। जिसको लेकर सक्षम प्राधिकार का पद स्वीकृत किया गया था।

बता दें, संदीप कुमार कुछ वर्षो पहले बोकारो में बियाडा के सचिव, उपायुक्त के ओएसडी और चास नगर निगम के सीईओ रह चुकें हैं। राज्य सरकार और जिला प्रसाशन से ओएनजीसी का समन्वय को बेहतर बनाने में इनका अहम् योगदान रहेगा।

ओएनजीसी के झारखंड में तीन परिचालन क्षेत्र हैं, जिनमें बोकारो ज़िले में चंदनक्यारी के पर्वतपुर और गोमिया ब्लॉक और साथ में हजारीबाग के बड़कागांव शामिल हैं। ओएनजीसी के गोमिया इकाई सबसे अधिक उत्पादन क्षमता वाली है। यहां 150 कुएं है। इसके बाद पर्वतपुर में 37 कुएं और बड़कागांव में 74 कुएं हैं। ओएनजीसी अपने सीबीएम गैस ब्लॉक विकसित करने के लिए झारखंड और पश्चिम बंगाल में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रही है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!