Crime Hindi News

Bokaro: चास के गोदाम से 10 लाख रूपये का रजनीगंधा-तुलसी चुराने वाले चार आरोपी धरे गए, सामान बरामद


Bokaro: जिला पुलिस ने गुरुवार को चास के रामनगर कॉलोनी स्तिथ रजनीगंधा-तुलसी गोदाम में हुए करीब 10 लाख रूपये के सामान की चोरी का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है। उक्त गोदाम सूरजमल अग्रवाल पिता स्व० जगदीश अग्रवाल का है।

Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

शिकायतकर्ता ने पिछले 10 दिसंबर को पुलिस को सूचित करते हुए बताया था कि उनके गोदाम से रात्रि में रजनी गंधा 11 कार्टून, तुलसी-02 कार्टून, तुलसी खजुर-09 कार्टून, के0एफ0-12 कार्टून, पास-पास बैग, पल्स कच्चा आम-03 कार्टुन कुल कीमत दस लाख रूपये को अज्ञात चोरो ने चुरा लिया।

पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी अलोक के आदेश पर कांड के उदभेदन एवं छापामारी हेतू एक एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया था। एस०आई०टी० टीम द्वारा तकनिकी सहायता एवं अन्य स्रोतो से प्राप्त जानकारी के आधार पर चास, बी०एस० सिटी और हरला थाना क्षेत्र में छापामरी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ किया।

पूछ-ताछ में सभी अपराधियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से शिकायतकर्ता सूरजमल अग्रवाल के रामनगर कालोनी स्थित गोदाम से चोरी कर सामान सेक्टर-09 स्थित मुन्ना सिंह के घर में एवं कुछ अपने-अपने पास छिपाकर रखने की बात स्वीकार की। उनलोग द्वारा धीरे-धीरे चोरी का माल खपाने का प्रयास किया जा रहा था की पुलिस को सुचना मिल गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफतार आरोपीयो – राम बाल मुचू, बिरेन प्रधान, दिलीप राणा और अंकुश कुमार – बोकारो के विभिन्न इलाको के रहनेवाले है। 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!