Crime Hindi News

Bokaro: सेक्टर 9 के BSL क्वार्टर से साइबर क्राइम में लिप्त चार युवक धरायें, कई मोबाइल, एटीएम, पासबुक बरामद


Bokaro: बोकारो पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ की गई छापेमारी में चार साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 07 मोबाइल, 10 सिम कार्ड, 03 पासबुक, 02 एटीएम कार्ड इत्यादि बरामद किया गया।

Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सेक्टर 9, ए – रोड़, क्वाटर नं0- 1727 मे कुछ संदिग्ध लड़के ठहरे हुए है। पुलिस गश्ती दल सुचना के सत्यापन उक्त आवास पर पहुंची। तो पाया कि वहां चार लड़के रहते मिले। जो कॉपी मे नम्बर लिखकर फोन से बात कर रहे थे। वह पुलिस को देखकर घबराकर अचानक शांत हो गये। गश्ती दल चारो लड़को को हरला थाना ले आया।

पूछताछ करने के क्रम में उक्त चारो लड़को द्वारा स्वीकार किया गया कि वह लोग आम जनता को ठगते है। एयरटेल पेमेंट बैंक का अकाउंट से अपने मोबाईल मे लॉगिन करके उनका जो पैसा रहता है वह उसे मोबाईल पेंमेंट एप्प पेटम, मोबिक्विक आदि मे ट्रांसफर कर लेते थे। इस कार्य के लिए चारो लड़के फर्जी सिम का उपयोग करते थे।

उक्त चारो लड़को के पास से कई मोबाईल, सिम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड एंव पासबुक पाया गया है। उक्त चारो लड़को के विरुद्ध हरला थाना को न्यायालय मे समर्पित किया गया है। छापमारी दल मे मेरे अलावे पु०अ०नि० युमना प्रसाद गुप्ता, पु०अ०नि० प्रवीण होरो, स०अ०नि० बिरियां उराव, के साथ सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!