Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

प्रदूषण: BSL टाउनशिप में कचरा उठाव प्रभावित, सेक्टरों में आग लगाकर कूड़ा हो रहा डिस्पोज़, हवा में फैल रहा धुआँ


Bokaro: हाल ही में बेहद प्रतिष्ठित ग्रीनटेक पुरस्कार प्राप्त करने के बावजूद, बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के अपने टाउनशिप में कचरा प्रबंधन की स्तिथि काफी दयनीय हो गई है। पिछले दो हफ्ते से शहर में कूड़े-कचरे का उठाव करीबन बंद है। कचरे का डोर-टू-डोर कलेक्शन अधिकतर सेक्टरों में बुरी तरह प्रभावित है साथ ही जगह-जगह रखे गए डस्टबिन से भी कचरा का उठाव नहीं हो रहा है। सफाई मित्र भी परेशान है।

प्रदूषण: कचरा प्रबंधन ठप, सेक्टरों में बिखरा धुँआ
BSL का पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट अपनी लाज बचाने के लिए अधिकतर भरे हुए डस्टबिन और उसके आसपास बिखरे हुए कूड़े को आग लगा कर जगह बना रहा है। इस प्रैक्टिस से टाउनशिप में सवेरे-शाम धुँआ पसरा हुआ तो दिख ही रहा है, आग लगने का खतरा भी बढ़ गया है। टाउनशिप में प्रदूषण चरम पर है। ऊपर से फिट-फाट दिखने के लिए बीएसएल का पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट छठ महापर्व को लेकर सड़को और मार्केट में झाड़ू लगवा रहा है। घाटों की सफाई करवा रहा है।

कूड़े में में लगाई गई आग ने BSL के HT केबल को जलाया, बत्ती गुल 

सेक्टर 1 राम मंदिर मार्केट में कूड़े में लगी आग के चलते बीएसएल का HT केबल जलकर स्वाहा हो गया। राम मंदिर मार्केट और HSCL कॉलोनी में सुबह से बिजली गायब है। वहां रहनेवाले लोग परेशान है। बीएसएल के बिजली विभाग की टीम पावर रिस्टोर करने में लगी हुई है। बिजली विभाग को लाख रूपये से ऊपर का नुक्सान हुआ है।

हरदिन 36 हजार घरों, बाजारो और खटालो से निकलता है कचरा
बताया जा रहा है कि टाउनशिप में कचरा प्रबंधन को करीब 228 सफाई मित्र संभाल रहे है। शहर के सेक्टर 11 और सेक्टर 6 के बीच सात एकड़ खुले डंपिंग ग्राउंड में हर दिन 36 हजार घरों और बाजारो से कचरा एकत्रित करके डंप किया जाता है। विभिन्न सेक्टरों में घरों से प्रतिदिन लगभग 85-90 टन कचरा एकत्र किया जाता है। इसके अलावा लगभग 2000 एकड़ भूमि में बसी अवैध झुग्गियां से भी भारी मात्रा में कचरा निकलता हैं। इतने व्यापक पैमाने में हर रोज निकल रहे कचरे का प्रबंधन बीएसएल का पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ठेका कंपनी से करवाता है।

सॉलिड वेस्ट (मैनेजमेंट एंड हैंडलिंग) 2016 के तहत बोकारो में नहीं हो रहा कचरा डिस्पोज़
बोकारो स्टील टाउनशिप में उत्पन्न म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट को सॉलिड वेस्ट (मैनेजमेंट एंड हैंडलिंग) 2016 पर्यावरण और वन मंत्रालय के रूल्स के अनुसार हैंडल और डिस्पोज किया जाना है। जो आज तक नहीं हुआ। बीएसएल के पास नगर निगम ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण सुविधा है ही नहीं। फिलहाल जो कंपनी सेक्टरों से कचरा उठाव कर रही थी उसका काम बंद हो गया है। सेक्टर 11 डंपिंग ग्राउंड में डंप करने के लिए सेक्टरों से कचरा उठाव भी बुरी तरह प्रभावित है।

BSL का पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट कितना है जिम्मेवार ?
बताया जा रहा है कि भार्गवा फैसिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट कुछ महीने पहले ख़त्म हो गया था। जिसके बाद HSCL को काम सँभालने दिया गया। अब नई कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दे दिया गया है जो 1 नवंबर से प्रभावी है। नई कंपनी के पास कचरा ढोने के लिए रिक्शा (Cart) नहीं है। डस्टबिन से कचरा कलेक्ट कर सेक्टर 11 डंपिंग ग्राउंड में ट्रांसपोर्ट करने के लिए कॉम्पेक्टर भी नहीं है। जिसके चलते ऐसी स्तिथि उत्पन्न हो गई है। लोगो को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बीएसएल का पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट इन मसलो को पहले गंभीरता से नहीं लिया नहीं तो आज स्तिथि इतनी खराब नहीं होती।

खाली करने के लिए डस्टबिन में आग लगा दी जा रही है आग
बीएसएल का पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट डैमेज कण्ट्रोल करने के लिए 2 जेसीबी और ट्रेक्टर को लगाया है। जो अधिकतर सेक्टरों में अधिकारियों वाले पॉश इलाके के कचरे के डस्टबिनों को खाली कर रहा है। लेकिन इन इलाको में भी बिना रिक्सा (Cart) के घरो से कूड़ा कलेक्ट करना सफाई मित्रो के लिए परेशानी भरा है। सेक्टरों में कई जगहों पर डस्टबिन भरा हुआ है और हवा से प्लास्टिक और अन्य गंदगी उड़ कर आसपास बिखर रही है। सफाई मित्र कई जगह डस्टबिन खाली करने के लिए उसमे आग लगाते दिखे।

प्लॉट होल्डर ने जताई नाराजगी


शहर के सिटी सेंटर में रहनेवाले प्लाट होल्डर्स का एक तबका बीएसएल के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट से कचरा उठाव जल्द नियमित करने की मांग कर रहा है। प्लाट होल्डर के सुरेश सिंह ने कहा- सिटी सेंटर बोकारो का दिल है। लोग यहा घूमने और खरीदारी करने आते है। हम प्लाट धारी कचरा उठाव का सबसे अधिक चार्ज देते है। फिर भी कचरा प्रबंधन के मामले में बीएसएल सबसे ज्यादा सौतेला व्यवहार सिटी सेंटर के साथ करता है।

BSL के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान ने कहा – 

टाउनशिप में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन का काम अभी एक नई एजेंसी ने आरम्भ किया है. काम जारी है, बंद नहीं हुआ है. जल्द ही सभी कार्य सामान्य होने की सम्भावना है. छठ के बाद उम्मीद है कि डोर टू डोर कलेक्शन नियमित हो जाएगा


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!