Hindi News

BSL अधिकारियों के हक़ के लिए आवाज़ उठाने वाले जीएम मनोज कुमार हुए सेवानिवृत्त, दी गई विदाई


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के अगस्त माह में कुल 4 अधिशासी तथा 27 अनधिशासी सेवानिवृत्त हुए। जिन्हें मानव संसाधन विकास केंद्र के लघु प्रेक्षागृह में विदाई दी गई। इस बार सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों में सबके जाने-माने स्लैबिंग मिल के जनरल मैनेजर (GM) मनोज कुमार भी थे। उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए आला अधिकारियों ने बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की।मनोज कुमार बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (BSOA) में भी काफी सक्रिय थे। बसोआ में पिछली कमिटी वो जनरल सेक्रेटरी थे। बीएसएल के एक अधिकारी, रवि भूषण ने कहा कि मनोज कुमार अधिकारियों के बीच काफी लोकप्रिय रहे। हर मुश्किल घड़ी में अधिकारियों के साथ खड़े रहते थे। इसी वजह से अधिकारीवर्ग भी उनको काफी सम्मान देते है।

बीएसएल के विदाई समारोह के आलावा, अधिकारियों ने कार्यक्रम का आयोजन कर मनोज कुमार को विदाई दी। उनके सुखद एवं मंगलमय भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मनोज कुमार ने भी इस सम्मान के लिए सबको धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बीएसएल परिवार में उनको बहुत प्यार और प्रोत्साहन जिसे वह कभी भूल नहीं पाएंगे।

मौके पे रवि भूषण, मनोज कुमार, संजीव कुमार,एस के सेन, ए के सिंह, दिलीप कुमार,यू सी कुम्भकार, पुष्पेण्डु भर्ती,अरबिंद कुमार,रंजीत कुमार, राजेश कुमार,कृष्णा कुमार के अलावा कई अधिकारी उपस्थित थे।

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!