Bokaro: शहर के सेक्टर 4-G इलाके में सड़क किनारे अस्थाई रूप से बने गोदाम में आग लगने से करीब एक करोड़ का सामान, वाहन इत्यादि जल कर खाक हो गया। आग इतनी भीषण थी की आसपास के इलाके में धुएं का काला बादल छा गया। धुआं देखकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए थे। Video नीचे:
बताया जा रहा है कि प्रतीक इंटरप्राइजेज बोकारो में फाइबर का काम कर रहा है। आग लगने की घटना के बाद झारखंड फायर सर्विस और बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) की फायर ब्रिगेड की 4 गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दमकल विभाग को भी फोम का इस्तेमाल करना पड़ा। फायर विभाग के अधिकारी बिनोद कुमार के मुताबिक, आग पर काबू पाने में दो घंटे लग गए।
प्रतीक इंटरप्राइजेज के पार्टनर राजेश कुमार ने फायर विभाग के अधिकारी को बताया कि गोदाम में जियो फाइबर में इस्तेमाल किये जाने वाले तार, ट्रैक्टर, कंप्रेशर मशीन, ट्रॉली बाइक समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। उन सबकी किम्मत करीब एक करोड़ रूपये के करीब होगी।
बताया जा रहा है कि पास में कूड़ा पड़ा था, जिसमें आज सफाई कर्मियों ने आग लगा दी। संभवत: इसकी चिंगारी गोदाम में घुसकर आग पकड़ ली होगी। Video :