Bokaro: बोकारो एयरपोर्ट से कमर्शियल उड़ान शुरू करने के लिए कागजी प्रक्रियाओं के साथ-साथ जमीनी स्तर के अन्य कार्यो को भी बढ़ाना जरुरी है. एयरपोर्ट से जुड़े कार्यो की समीक्षा और लाइन ऑफ़ एक्शन निर्धारित करने के लिए, विधायक की पहल पर आगामी 24 जून को एयरपोर्ट, प्रसाशन, बीएसएल और फारेस्ट विभाग के अधिकारीयों की हाई-लेवल बैठक होनी संभावित है.
विधायक के अनुसार बैठक को ले एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा उनको सुचना मिल चुकी है. इस बैठक में एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू होने की समय सिमा निर्धारित कर सभी कार्य पूर्ण किये जायेंगे. एयरपोर्ट से जुड़े सुरक्षा के अलावा अतिक्रमण, मीट दुकानों का हटाना इत्यादि कई अन्य कार्य पर अधिकारीयों से चर्चा होगी और समय सिमा के अंदर उसको पूर्ण करने के लिए संभव कोशिश की जाएगी.
DGCA को लाइसेंस के लिए आवेदन भेज दिए गए है. एयरपोर्ट के अंदर विस्तारीकरण का सभी काम करीब-करीब पूरा कर लिया गया है. बाउंड्री के बाहर जो अन्य कार्य बचे हुए है उसको भी युद्ध स्तर पर पूरा किया जाना है. विधायक ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के बाद अब फ्लाइट शुरू होने में देरी नहीं होगी. हर अड़चन समाप्त कर दी जाएगी.
विधायक ने कहा कि यह होने वाली मीटिंग बहुत निर्णायक रहेगी. जिसमे एयरपोर्ट के डायरेक्टर, डीसी, एसपी, एसडीओ, डीएफओ और बीएसएल के हेड ऑफ़ एविएशन सम्मलित होंगे.