Uncategorized

जिप अध्यक्ष पद के चुनाव में हुए गड़बड़ी के खिलाफ कोर्ट जायेंगे: जिप उपाध्यक्ष


Bokaro: नवनिर्वाचित जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता कुमारी ने सोमवार को जिला परिषद कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य भी उनके साथ मौजूद रहे। उपाध्यक्ष के कार्यालय पहुंचने पर जिला अभियंता सहित कार्यालय के सभी कर्मियों ने फूल गुलदस्ते के साथ उनका तथा अन्य सदस्य का स्वागत किया।

जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में दो रिजेक्ट वोटों को सुनीता देवी के पक्ष में शामिल कर उन्हें जिला परिषद अध्यक्ष बनाने का काम किया गया है। उपाध्यक्ष ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जो निर्देश दिया गया था, उसमें अध्यक्ष उम्मीदवार के नाम के सामने क्रॉस लगाकर वोट करना था। जबकि नाम पर लगे दो क्रॉस वोट को सुनीता देवी के पक्ष में गिनने का काम किया गया।

उपाध्यक्ष ने कहा कि न्याय के लिए वह झारखंड उच्च न्यायालय में जाएंगी।उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों के साथ मिलकर जिला परिषद को बेहतर तरीके से चलाने का काम करते हुए सभी के क्षेत्र में विकास भी करने का काम करेंगे।

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मंजूषा कुमारी सिंह, राजेश महतो, अजय महतो अरविंद कुमार, प्रह्लाद महतो, आलोका देवी, मीना देवी, रिंकी रजवार,शहजादी बानो खुशबू कुमारी, सुनीता टुडू, संजय सिंह विजय रजवार टिकैत महतो, शिबू महतो सुषेण रजवार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!