Bokaro: दिसंबर का महीना खत्म होने में सिर्फ पांच दिन रह गए है। और अगर आपने वित्तीय साल 2020-21 के लिये अब तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है, तो जल्दी करें इस महीने की 31 तारीख तक जरुर भर लें। क्योकि 31 दिसंबर ही इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख है। इस तारीख के बाद अगर आप आयकर रिटर्न भरते है तो आपको भारी जुर्माना देना होगा।
बोकारो के सभी आयकरदाताओं के सहूलियत के लिए बोकारो का आयकर विभाग सेक्टर 1/C स्तिथ आयकर सेवा केंद्र में 27 से लेकर 31 दिसंबर तक कैंप लगा रहा है। बोकारो के इनकम टैक्स अधिकारी अमित कुमार चौबे के अनुसार इस कैंप में लोगों को आयकर रिटर्न दाखिल करने में आने वाली किसी भी प्रकार की असुविधाओं का निवारण किया जायेगा।
बताया जा रहा है कि बोकारो में करीब 1 लाख 20 हज़ार आयकरदाता है। केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद बोकारो में पिछले चार सालो में आयकरदाताओं की संख्या करीब 30 % बढ़ी है। एक हफ्ते पहले तक करीब 60 % आयकरदाता रिटर्न दाखिल कर चुके है। अब जब रिटर्न भरने में कुछ ही दिन शेष रह गए है, शहर के सी.ए और अकाउंटेंट के ऑफिस में भीड़ बढ़ गई है। कोआपरेटिव कॉलोनी स्तिथ अकाउंटेंट विवेक जैसवाल का ऑफिस संडे को भी खुला था। उन्होंने बताया कि आखरी वक़्त बहुत आयकर दाता रिटर्न फाइल कराने आ रहे है। काम बहुत बढ़ा हुआ है। 31 दिसंबर के बाद से 31 मार्च तक आयकर रिटर्न भरने वालो को 10,000 जुर्माना लगेगा।
दो दफा बढ़ा रिटर्न भरने की डेडलाईन
दरअसल पहले आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। लेकिन नए इनकम टैक्स रिटर्न पोर्ट्ल टैक्सपेयर्स को आयकर रिटर्न भरने में आ रही दिक्कतों के चलते सरकार ने पहले दो महीने के लिये 30 सितंबर तक आयकर रिटर्न भरने की तारीख बढ़ा दी। लेकिन इसके बाद एक बार पोर्ट्ल को लेकर आ रही शिकायतों के बाद सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2021 कर दिया। हालांकि अब पोर्टल में टैक्सपेयर्स आराम से इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।