Hindi News Politics

भाजपाइयों के हवन में अमर-बिरंची ने पढ़ा मंत्र “झूठा वादा करने वाली हेमंत सरकार जल्द हो स्वाहा !”


Bokaro: राज्य में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ भाजपा नेता जमकर बोल रहे है। हेमंत सरकार के दो साल पूरा होने पर भाजपाई एक से एक सगुफा निकाल कर निशाना साध रहे है। इसी क्रम में भाजपा के मुख्य सचेतक, बिरंची नारायण और पार्टी के एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने भी अपने तीखे शब्दों से हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला।

बोकारो और चंदनक्यारी के दोनों विधायक अन्य भाजपाइयों के साथ जिला मुख्यालय के समक्ष धरना व हवन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में निवर्तमान गिरिडीह के सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय भी उपस्तिथ थे। भाषण के दौरान अमर बाउरी ने कहा कि “डे फर्स्ट से हेमंत सरकार झूठ बोल रही है ठग रही है, इसका हो स्वाहा”, वही बिरंची नारायण ने अपने अंदाज़ में मंत्र पढ़ा “झूठा वादा करने वाली सरकार जल्द हो स्वाहा! हेमंत सरकार का जल्द हो स्वाहा!”

ज़िले भाजपा के नेता अपने-अपने छेत्र में हो रहे भष्ट्राचार के बारे में भी खुल कर बोले। निवर्तमान सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि महागठबंधन की हेमन्त सरकार लूट खसौट के लिए बनी। प्रतिदिन अखबारों में घोटाले उजागर हो रहे। जिला अध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि बेरमो मैं ट्रांसपोर्टरो को परेशान किया जा रहा। बिना पैसे दिए उन्हे लोडिंग् नही दिया जाता। पूर्व जिलाध्यक्ष रोहितलाल सिंह ने कहा कि विगत दो वर्षों से झारखण्ड को लूटा गया।

पूर्व जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास ने भी अपनी बात रखी, उन्होंने कहा कि राज्य के खनिज संपदा की लूट हो रही है कही बालू तो कही पत्थर तो कही कोयला। जिला महासचिव संजय त्यागी, दिलीप श्रीवास्तव और कमलेश राय ने कहा कि “सरकार का ये कैसा विकास ? लूट खसौट का सिंडिकेट चला रही है सरकार। मनचाहा विभाग व जिला के लिए बोली लग रही है”।

मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा-
चुनाव के समय हेमन्त सरकार ने बड़े-बड़े वादे झारखंड की जनता से किया था। पांच लाख नॉकरी, पारा शिक्षक को स्थाई, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का स्थाई, बेरोजगारी भत्ता, किसान कर्ज की माफी आदि वादा के साथ सरकार बनाई मगर दुर्भाग्य है हेमन्त सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। विगत दो वर्षों से झारखण्ड को लूटा गया। रघुवर दास की सरकार में प्रति वर्ष 35 किलोमीटर की सड़क हर विधानसभा क्षेत्र में बनती थी। मगर आज की सरकार में दो वर्ष में 5 किलोमीटर की सड़क तक नही बनी।

अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा-
आज विकास या विकास की कल्पना करना बहुत दूर की बात है। ग्रामीण क्षेत्रों का विकास थम से गया है। बार बार नगर चुनाव, पंचायत चुनाव के टालने से न गांव मे सड़क बन रही न गांव मे विकास हो रहा है। पूर्व की सभी योजनाए बन्द हो चुकी है। गरीबो को न पैशन, न सही समय पर अनाज मिल रहा है। हर विभाग में अफसरशाही हावी है। दो वर्ष में हेमन्त सरकार द्वारा आपकी द्वार आपकी सरकार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हाल ही में हजारीबाग में कार्यक्रम के दौरान जूते चप्पल तक चल गया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!