Hindi News

बोकारो: धनतेरस में कुछ ऐसी रही गाड़ियों की बिक्री, कार की बुकिंग अधिक-डिलीवरी कम


Bokaro: आज धनतेरस के दिन ज़िले के ऑटोमोबाइल शोरूम में गाड़ी लेने वालो की भीड़ पिछले साल के बनिस्पत कम दिखी। बताया जा रहा है कि पुरे ज़िले में मंगलवार को करीब  200 कार-एसयूवी और 600 बाइको के आसपास की बिक्री हुई है। जो पिछले साल की तुलना में करीब 40 फीसदी कम है। अनुमानतः धनतेरस के शुभ दिन बोकारो के ऑटोमोबाइल मार्किट में 10 करोड़ के ऊपर का कारोबार हुआ है।

हालांकि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से कार या एसयूवी के डिमांड पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा, पर बाइक की बिक्री में इसका असर दिखा। धनतेरस के दिन बाइक की बिक्री कई शोरूम में संतोषजनक नहीं रही। वहीं जिले के अधिकतर ऑटोमोबाइल शोरूम बुकिंग के अनुपात में चार पहिया वाहनों की डिलीवरी करने में विफल रहे।अधिकतर कार शोरूम वालो ने कहा कि सेमीकंउक्टर की आपूर्ति में कमी के परिणामस्वरूप चार-पहिया वाहनों का प्रोडक्शन कम हुआ और डिलीवरी कम हुई है। इस कारण बुकिंग होते हुए भी ग्राहकों को डिलीवरी नहीं दें पाए।

मारुति की हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी के निदेशक गौरव लोधा ने कहा, “अच्छी-खासी बुकिंग के बावजूद, हम धनतेरस में लगभग 50 कार की ही डिलीवरी कर पाए। हीरो मोटरबाइक भी पिछले साल धनतेरस की तुलना में कम बिक्री हुई”।

इसके अलावा नयामोड़ स्थित हुंडई के रंजू ऑटोमोबाइल में चार पहिया वाहनों की करीब 100 बुकिंग थी, लेकिन केवल 40 कारों की ही डिलीवरी हो पाई। बजाज के दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 78 के करीब हुई।

सेक्टर -4 स्तिथ टाटा वाहन के क्राफ्ट ऑटो शोरूम में 150 गाड़ियों की बुकिंग थी, पर डिलीवरी 35 कारों और एसयूवी की ही हो पाई। दूसरे गाड़ियों के शोरूम में कमोबेश कारोबार समान ही रहा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!