Hindi News

धनतेरस में जमकर कुछ बिका तो सोना-चांदी बिका, ऐसी रही आभूषण की दुकानों में भीड़


Bokaro: धनतेरस पर्व पर धातु खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए इस दिन लोग अपनी सामर्थ के अनुसार सोने-चांदी से बने आभूषण खरीदते है। शहर में धनतेरस के दिन सबसे अधिक रौनक और भीड़, अगर कही दिखीं, तो वह आभूषणों की दुकानों पर दिखीं। लोगो ने जमकर सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी की। मंगलवार को जैसे-जैसे दिन चढ़ा गहनों की दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ में इजाफा होता गया।

बोकारो के कुछ एक दुकानों जैसे सेक्टर-4 स्तिथ त्रिमुति जेवेलर्स में ग्राहको की भीड़ शाम को अचानक इतनी बढ़ गई की शोरूम के बाहर एक्स्ट्रा कुर्सियां लगवानी पड़ी। लोग शोरूम के बाहर इंतज़ार करते दिखे। ज़िले के अन्य आभूषणों की दुकानों – सेन्को, अलंकार, तनिष्क, जे पी जेवलेर्स, गहना संग जेवलेर्स आदि दुकानों ने भी अच्छा कारोबार किया।सोने के कारोबारियों का मानना ​​है कि धनतेरस पर जिले में आभूषण की दुकानों ने करीब 10-15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। पिछले साल के धनतेरस बाजार की तुलना में इस बार सोने-चांदी की वस्तुओं की बिक्री अधिक हुई। ग्राहक सोने की कीमत पूछ भी नहीं रहे थे, बस खरीदारी किये जा रहे थे। उन्हें सोने की बढ़ती-घटती कीमतों से कोई वास्ता नहीं था। हीरे और प्लेटिनम से बने गहनों की बिक्री भी खूब हुई।

महिलाओं को सोने के डिजाइनर गहने अधिक पसंद आये। विशेष रूप से हॉलमार्क वाले सोने से बने आभूषण अधिक बिक़े। त्रिमूर्ति ज्वैलर्स के मालिक सुरेश कुमार ने कहा कि पिछले साल धनतेरस की तुलना में आज सोने, चांदी के गहनों की बिक्री में 30-35 प्रतिशत की वृद्धि दिखी। दिवाली तक कारोबार अच्छा रहेगा। सोने-चांदी के सिक्कों और बार का कारोबार भी अच्छा रहा। खरीदने वालो ने सिल्वर ब्रेसलेट, चेन, एंटीक सेट, फिनिश सिल्वर, लेजर कट चूड़ियाँ, स्टर्लिंग आदि चांदी का सामान भी खूब ख़रीदा। कम बजट के सस्ते और आकर्षक सोना-चांदी के आभूषण भी लोगो को खूब पसंद आये।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!