Bokaro: क्रिसमस एवं नव वर्ष को देखते हुए थानेदारो को पिकनिक स्पॉट पर निगरानी बढ़ाने को कहा गया है। एसपी, बोकारो, चन्दन कुमार झा ने गुरुवार को सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पिकनिक स्पॉट को चिन्हित कर विशेष निगरानी रखे तथा छेड़खानी को रोकने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करें। साथ ही नये वर्ष के मद्देनजर अवैध जुआ एवं मादक द्रव्य पदार्थ के विरुद्ध लगातार छापामारी करने का भी निर्देश थानेदारों को दिया गया।
पुलिस अधीक्षक के अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागर में दो पाली में अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बेरमो , तेनुघाट के क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारियों को नक्सल गतिविधियों से संबंधित आसूचना संकलन करने तथा उनपर सावधानी पूर्वक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्हें पूर्व से दर्ज नक्सल काण्डो का निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया।
वही सदर, चास , बोकारो क्षेत्रान्तर्गत संबंधित थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने का आदेश दिया गया। एसपी ने उन्हें पुलिस जनता संबंध में मधुरता रखने का निर्देश भी दिया।
इसके अलावा SP के द्वारा संयुक्त रूप से निम्न निर्देश दिया गया –
>थाना प्रभारियों को अवैध कोयला, लोहा, बालु के विरूद्ध लगातार छापामारी कर रोकथाम करने का निर्देश दिया गया।
> सभी थाना प्रभारियों को उनके थाना अन्तर्गत पूर्व से लंबित काण्डो की समीक्षा कर उनका निष्पा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी पुलिस उपाधीक्षक को लंबित काण्डो की ससमय समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।
>सभी थाना प्रभारियो को उनके क्षेत्रान्तर्गत विगत 01 वर्ष में प्रतिवेदित वैसे गंभीर प्रकृति के काण्ड जिसका उदभेदन नही हुआ है कि सूची तैयार कर उक्त काण्डो में टीम तैयार कर उनका उदभेदन करने का निर्देश दिया गया।
>वाहन चोरी के काण्डो में संलिप्त अभियुक्तों का नाम तथा चोरी गये वाहनो की बरामदगी करने का निर्देश दिया गया। पता सत्यापन करन उनके विरूद्ध लगातार छापामारी करने का निर्देश।
>क्रिसमस एवं नये वर्ष को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पिकनिक स्पॉट को चिन्हित कर विशेष निगरानी रखे तथा Eve teasing को रोकने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
>सभी थाना प्रभारियों को उनके थाना में लबित वारंट, कुर्की, पासपोर्ट, PG पोर्टल, चरित्र सत्यापन को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।