रिपोर्ट | संजय महथा
चंदनकियारी प्रखंड के पोलकिरी पंचायत के मुखिया रेखा देवी ने 15 वे आयोग मद सें दो सौर उर्जा जल मीनार का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
पहला सौर उर्जा जल मीनार छिपाबाद टोला के काली मंदिर के समीप और दूसरे का उद्धघाटन छिपाबाद हुचुकडीह मध्य विद्यालय के समीप किया गया। मौके पर मुखिया ने कहा कि पानी की किल्लत और बढ़ती गर्मी को देखते हुए छिपाबात टोला के काली मंदिर और हुचुकडीह टोला अन्तर्गत मध्य विद्यालय में सौर उर्जा जल मीनार लगाया गया।
जल मीनार लगने सें स्थानीय लोगों के बीच पानी की समस्या का समाधान हो सकेगा। साथ ही शुद्व पेयजल पीने को मिलेगा। मुखिया ने कहा कि जनहित को देखते हुए सौर उर्जा जल मीनार लगाया गया हैं। जिस उद्देश्य के साथ पंचायत के जनता ने मुझे प्रतिनिधित्व करने की मोका दिया हैं, उस उद्देश्य को पूरा कर पंचायत के जनता को समर्पित करूगी।
पंचायत के अधूरे विकास कार्य को पूरा करेंगे। साथ ही सौर उर्जा जल मीनार उद्घाटन होने सें ग्रामीणो के बीच खुशी की लहर है।मुखिया प्रतिनिधि जलेश्वर दास, अध्यक्ष करम चंद्र राय,अध्यक्ष दिलीप रजवार, तापस बनर्जी, मनोज ठाकुर, मंटू बनर्जी, श्याम राय, चितरंजन बनर्जी, भैरव राय, राकेश ठाकुर ,संजय ठाकुर , दिलीप ठाकुर एवं दोनों टोला के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।