Hindi News

Bokaro: 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में सड़क दुर्घटनाओं में हुई बढ़ोतरी


Bokaro: उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता सादात अनवर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की गई। बैठक के दौरान धनबाद सांसद प्रतिनिधि के.एन. ओझा, विधायक प्रतिनिधि बोकारो संजय त्यागी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व प्रतिनिधिगन उपस्थित थे।

बैठक में ब्लॉक मोड़, जैनामोड, उकरीद मोड़ में हाई मास्क लाइट लगाने का प्रस्ताव भी दिया साथ ही सेक्टर 12 मोड में भी हाई मास्क लाइट लगाने का प्रस्ताव दिया गया है। अपर समाहर्ता ने बैठक में कहा कि ग्रामीण रोड में ब्रेकर कम बनाएं साथ ही आरईओ विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि स्थानीय बैठक में गया ग्रामीणों के सहयोग से ग्रामीण सड़क का अध्ययन कर अवैध ब्रेकर हटाए। ताकि दुर्घटना कम हो।

■ मददगार योजना के अंतर्गत मदद करने वालों व्यक्तियों को पुरस्कृत करने को कहा-

अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में अज्ञात वाहन से मृतक के आश्रितों को स-समय मुआवजा देने की आवश्यकता के बारे में बताया। साथ ही अच्छे मददगार योजना के अंतर्गत मदद करने वालों व्यक्तियों को पुरस्कृत करने को कहा। उन्होंने जोधाडीह मोड से आईटीआई मोड तक दोनों दिशा में नो पार्किंग जोन में खड़े रहने वाले वाहनों पर अविलंब कार्यवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।

■ वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है-

बैठक में सर्वप्रथम जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा वर्ष 2022 में घटित सभी सड़क दुर्घटनाओं को, वाहन के प्रकारों, समय के आधार पर, प्रखंडवार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उंन्होने बताया कि वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी के बारे में बताया। साथ ही बोकारो जिला अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण संख्या-23, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण संख्या-32, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 218 एवं अन्य सड़कों पर घटित सारी सड़क दुर्घटनाओं को वर्गीकरण करते हुए आये दिन सड़कों में सुधार, सूचको की आवश्यकता, स्पीड ब्रेकर तथा सड़क सुरक्षा के मानकों के महत्वपूर्ण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी सदस्य एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!