Crime Hindi News

Bokaro: स्क्रैप व्यवसायी के अपरहित स्टाफ के शव को पुरुलिया से लेकर लौटे परिजन, सिटी थाना में किया गुस्से का इजहार


Bokaro: मृतक भीम कुमार सिंह के परिजनों ने उसके हत्या में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार शाम सिटी थाना में गुस्से का इजहार किया। 8 जनवरी को भीम सिंह के अपहरण के बाद पुलिस ने बुधवार को पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) के चास मुफस्सिल इलाके से शव बरामद किया था।

एसपी, बोकारो, चंदन कुमार झा ने कहा कि, “हमने इस सिलसिले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है जो नामजद आरोपी हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’

बताया जा रहा है कि दुमका पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बोकारो सिटी थाना क्षेत्र से अगवा भीम सिंह जिसका शव पुरुलिया के रेलवे ट्रैक से मिला था, मामले के आरोपी को हिरासत में लेकर बोकारो पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। यह जानकारी दुमका एसडीपीओ नुर मुस्तफ़ा ने दी।

क्या है पूरा मामला-
सात जनवरी को बोकारो सिटी थाना सेक्टर वन स्थित राम मंदिर के समीप से लोहा कारोबारी के सुपरवाइजर भीम सिंह को अगवा कर लिया गया था । बाद में बोकारो पुलिस को यह सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है । बोकारो पुलिस ने भीम सिंह के परिजनों को शव को दिखाया तो उन्होंने उसकी शिनाख्त कर ली। हत्या की वजह व्यवसायिक विवाद बताया गया ।

आरोपी दुमका के रास्ते भागते हुए गिरफ्तार-
बोकारो पुलिस ने कल रात दुमका पुलिस को सूचना दी कि भीम सिंह हत्याकांड का आरोपी कार से दुमका के रास्ते अपने घर बिहार जा रहा है। एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि सूचना पाने के तत्काल बाद हमने शिकारीपाड़ा थाना, मुफस्सिल थाना , नगर थाना सभी को अलर्ट कर दिया। रात में आरोपी जो कार से बिहार की ओर जा रहा था उसे मुफस्सिल थाना के रामपुर गांव के पास रोककर हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को बोकारो पुलिस अपने साथ ले गई ।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!