Bokaro: शहर के नयामोड़ स्तिथ राजनंदनी चाय-पेडा दुकान के सामने पिस्तौल लहराने के मामले में बाप-बेटे सहित चार लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 18 जनवरी को समय करीब 11:30 बजे सिटी थाना पुलिस को दूरभाष से मिली सूचना कि नयामोड़ स्थित राजनंदनी पेडा दुकान के पास हर्षित कुमार सिंह नामक लड़का कुछ अपराधिक तत्वों के साथ खुलेआम पिस्तौल लहरा रहा है। कुछ लोगों के साथ मार पीट भी किया जा रहा है। जिससे कोई भी बड़ी घटना घट सकती है।
उक्त सूचना पर तत्वरित कारवाई हेतू पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुॅचे तो राजनदन सिंह को जख्मी हालत में पाया गया। उसे पुलिस गाड़ी में बैठा दिया गया। जख्मी से पूछ-ताछ करने पर उसने बताया कि हर्षित कुमार सिंह अपने अन्य दो साथियों- विश्वमोहन और युवराज – के साथ राजनंदनी चाय दुकान के सामने बाता-बाती में पिस्तौल निकालकर गोली मार देने की धमकी देते हुये मार पीट करने लगा।
पुलिस ने बताया कि इसी बीच हर्षित कुमार सिंह के पिता शैलू सिंह आ गया तो उसने भी उनलोगो का साथ देते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। उसके बाद जब पुलिस गाडी पहुॅची तो शैलू सिंह अपने बेटे और उसके साथियों को साईड करके जख्मी राजनंदन सिंह को पुलिस गाड़ी में बैठाकर सभी चास की ओर मोटरबाइक में भागने लगे। तब अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने पीछा करके चारो को पकड़ लिया। पकड़कर सब की बारी – बारी से तलाशी लेने पर हर्षित के कमर से एक लोडेड देशी कटा बरामद किया गया।