Bokaro: सबरीमाला की तरह बोकारो के प्रसिद्ध श्री अय्यप्पा मंदिर में महामंडला पूजा बुधवार को शुरू हुई। भगवान अयप्पा के मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। मंदिर में स्वामी शरणम अयप्पा मंत्रों का जाप करते हुए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दिखीं।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मंदिर के मुख्य पुजारी के नेतृत्व में सारी रीति रिवाज से पूजा की गई। इस पूजा की शुरुआत भगवान गणपति पूजा के साथ की गई, जिसमें सम्मलित हो भक्तजनों ने आर्शिवाद लिया। प्रभु की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। आरती और विशेष पूजा के साथ भजन भी गाये गए।
केरल के रहनेवाले डॉ सुरेश बाबू ने बताया कि केरल में भगवान अयप्पा का मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। वहीं भगवान अयप्पा विराजते हैं। मंडला पूजा केरल का एक प्रमुख त्योहार है। यह त्योहार सबरीमाला अयप्पा मंदिर में मनाया जाता है। यह पूजा 41 दिनों की लंबी तपस्या के समाप्त होने का प्रतीक है, जिसे मंडला कलाम के नाम से जाना जाता है।
यह त्योहार भगवान अयप्पा के भक्तों द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। मान्यता है मंडला पूजन करने वाले व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है। झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िले में केरल के निवासी काफी संख्या में रहते है। जो यह पर्व खूब धूम धाम से मानते है।
बोकारो में अयप्पा मंदिर कमेटी के कार्यकारिणी समिति के सचिव ईइस सुशीलन, अध्यक्ष पी राजगोपाल, उपाध्यक्ष मोहनन नायर व शशीन्द्रन करात श्रद्धालुओं के साथ सम्मिलित हो भगवान के आशीवाद के पात्र बने।