Bokaro: विद्यालयों में शिक्षण पेशे के लिए योग्य एवं कुशल उम्मीदवारों के चयन हेतु सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की ओर से रविवार को आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) बोकारो जिले में कदाचारमुक्त संपन्न हो गई। इसके लिए जिले में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें दो अलग-अलग पालियों में पेपर- 1 और पेपर- 2 की परीक्षा ली गई।
प्रातः 9.00 बजे से मध्याहन 12.00 बजे तक प्रथम पाली में कुल 5037 अभ्यर्थियों में से 4311 उपस्थित एवं 726 अनुपस्थित रहे। वहीं, दोपहर 2.00 बजे से 4.30 बजे तक हुई दूसरी पाली में कुल 4909 में से 673 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और 4236 ने परीक्षा दी। सीटीईटी के सिटी कोऑर्डिनेटर एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में पूर्णतया कदाचारमुक्त संपन्न हुई।
केंद्रवार जानकारी देते हुए डॉ. गंगवार ने बताया कि जीजीपीएस चास में प्रथम पाली में 480 में 411, तो दूसरी पाली में 423, डीएवी सेक्टर- 4 में प्रथम पाली में 540 अभ्यर्थियों में से 453, दूसरी पाली में 412 में 350, होलीक्रॉस बालीडीह में 480 में से 392 प्रथम पाली में एवं दूसरी पाली में 397, चिन्मय विद्यालय में प्रथम पाली में 540 में से 469, दूसरी पाली में 433, डीपीएस बोकारो सेक्टर- 4 में प्रथम पाली में 477 में 424, दूसरी पाली में 432, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सेक्टर- 6 में प्रथम पाली में 480 में से 410, दूसरी पाली में 420, डीएवी सेक्टर- 6 में 480 में से प्रथम पाली में 413, द्वितीय पाली में 423 .
श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में 480 में से प्रथम पाली में 400, द्वितीय पाली में 411, जीजीपीएस सेक्टर- 5 में प्रथम पाली में 540 में से 477, दूसरी पाली में 483 तथा एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में 540 में से प्रथम पाली में 462 तथा द्वितीय पाली में 464 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। डॉ. गंगवार ने परीक्षा के सफल आयोजन पर बोकारो जिला प्रशासन तथा सीबीएसई की ओर से प्रतिनियुक्त अधिकारियों के साथ-साथ सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताया।
डॉ. गंगवार ने बताया कि सीटीईटी सीबीएसई द्वारा ली जानेवाली एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसमें सभी अभ्यर्थी विद्यालयों में शिक्षक के पर बहाली हेतु सुयोग्य माने जाते हैं। सीटेट की परीक्षा में दो पेपर आयोजित की जाती है। पहला पेपर उन अभ्यर्थियों के लिए होता है, जो पहली से 5वीं तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं। वहीं, दूसरा पेपर उन अभ्यर्थियों के लिए होता है, जो कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं।