Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

टाउनशिप में कई काम जारी, आने वाले महीनों में विकास के कई और नए काम दिखेंगे: अमरेंदु प्रकाश- स्वतंत्रता दिवस


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) द्वारा स्वतंत्रता दिवस का आयोजन मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में किया गया जहां प्लांट के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उनके साथ मंच पर डीआईजी, सीआईएसएफ सौगत राय भी उपस्थित थे। Video:

अपने संबोधन में प्रकाश ने किसी भी देश की प्रगति में इस्पात उद्योग की अहम भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहां कि सेल ने भी राष्ट्र निर्माण में पिछले 50 सालों से लगातार अपनी भूमिका निभा रही है। उन्होंने गत वर्ष बोकारो स्टील प्लांट द्वारा पूरे सेल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने पर सभी को बधाई दी और इसमें झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस और कोलियरी डिवीजन के योगदान का जिक्र भी किया।

डायरेक्टर इंचार्ज ने कहा कि व्यवसाय के साथ-साथ बोकारो स्टील कम्युनिटी डेवलपमेंट, इस शहर के विकास और बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए पूर्णत: कटिबद्ध है। टाउनशिप में कई काम जारी है, और आने वाले महीनों में कई और नए काम भी, जैसे एक म्युनिसिपल सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट और एक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी टाउनशिप में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर का पूरा रोड नेटवर्क और इलेक्ट्रिकल सिस्टम भी दुरुस्त किया जा रहा है।

उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण के लिए तैयार की जा रही योजना पर भी चर्चा की। स्वतंत्रता दिवस समारोह में 186 कर्मियों को बिरसा मुंडा एक्सीलेंस अवार्ड निदेशक प्रभारी द्वारा दिया गया। इसके अलावा सीआईएसएफ और बीएसएल सिक्योरिटी के 58 कर्मियों को प्रशस्ति सर्टिफिकेट भी दी गई।

15 अगस्त के अवसर पर निदेशक प्रभारी ने बोकारो स्टील प्लांट के नवीकृत मेन गेट का उद्घाटन भी किया और सहभागिता उद्यान में वृक्षारोपण किया। निदेशक प्रभारी ने इस्पात भवन स्थित ईआरपी के डाटा सेंटर में नई सुविधा का उद्घाटन भी किया। कुमार मंगलम स्टेडियम में डायरेक्टर इंचार्ज इलेवन और डीसी इलेवन के बीच एक मैत्री फुटबॉल मैच भी खेला गया।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!