Hindi News

Bokaro: शहर के बीचोंबीच हटी 100 से ऊपर दुकानें, बॉउंड्रीवॉल भी टूटी, फिर वहीं दुकान लगाने की आस


Bokaro: सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए शनिवार को शहर के कोआपरेटिव मोड़ से लेकर नयामोड़ बस स्टैंड तक करीब 100 दुकाने, गुमटी और स्टाल हटाये गए। जद में आई कोआपरेटिव कॉलोनी की बॉउंड्रीवॉल भी तोड़ी गई है। Video नीचे –

बुलडोज़र और जेसीबी को दुकानों को हटाने के लिए लगाया गया था। हालांकि अधिकतर दुकानदारों ने पहले ही अपना सामान समेट रखा था, फिर भी कइयों की दुकानें हटाई गई। चास, एसडीओ, दिलीप सिंह शेखावत ने कहा कि अभियान शांतिपूर्ण तरीके से चलाया गया।

शाम को दुकानदारों की मीटिंग हुई है। जिनकी दुकानें हटी है उनकी प्रसाशन से मांग है कि उन्हें कही और जगह दे, या फिर कोआपरेटिव कॉलोनी की तरफ ही सड़क किनारे फिर दुकान लगाने दे। बताया जा रहा है कि इस माह कि 3 तारीख को पथ निर्माण विभाग ने नयामोड़ के सभी दुकानदारों को नोटिस देते हुए जल्द जगह खाली करने को कहा था।

सड़क चौड़ीकरण सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना-
नोटिस में लिखा था सड़क चौड़ीकरण का निर्माण राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण परियोजना है जिसे ससमय पूर्ण करना है। बताया गया कि बोकारो जिला अन्तर्गत आई०टी०आई० मोड़ से उकरीद मोड़ तक 8.89 km सड़क – भाया चास बाजार, एयरपोर्ट, नया मोड़ – का Four Lane में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का निर्माण कार्य पथ प्रमण्डल, बोकारो के द्वारा कराया जा रहा है।

डिवाइडर से दोनों तरफ इतनी मीटर हटेंगी सड़क होगी चौड़ी- 
कोआपरेटिव मोड़ से नयामोड़ बस स्टैण्ड तक सड़क के चौड़ीकरण में दोनो तरफ जमीन पर से अतिक्रमण हटाया जाना है। जिससे की पथ के चौड़ीकरण कार्य में बाधा नहीं आये। विदित है कि उक्त सड़क का चौड़ीकरण Divider के Centre Line से 15-15 मी0 दोनों तरफ हो रहा है। फोर लेन के दोनों तरफ ड्रेन और फ्लेंक भी बनना है। नए बन रहे फोर लेन में रोड सफेटी सुनिश्चित करने के लिए, सड़क किनारे दुबारा अतिक्रमण न हो इसके लिए प्रसाशन सख्ती बरत रहा है।

 दुकानदारों का दल विधायक से था मिला-


वापस सड़क किनारे थोड़ा पीछे करके लगाने की मंशा से हटाए गए दुकानदारों का एक दल अपने अध्यक्ष ओंकारनाथ केशरी के नेतृत्व में डीसी बोकारो और स्थानीय विधायक से भी मिला पर कोई राहत नहीं मिली। इधर कोआपरेटिव कॉलोनी के कमिटी ने साफ़-साफ़ कह दिया है की अपनी एक इंच जमीन अतिक्रमण की भेट चढ़ने नहीं देंगे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!