Hindi News

Bokaro: अमन-चैन की दुआ कर अदा की गई नमाज, धूमधाम से मनाई गई ईद


Bokaro: ज़िले भर में शनिवार को ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईद के मौके पर सैंकड़ो लोंगो ने एक साथ ईद की नमाज़ मस्जिद और मदरसों में अदा की। इस दौरान देश में भाईचारा और अमन चैन की दुआ की गई। ईद पर पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

ईद की नमाज के लिए ईदगाह का पूरा परिसर नमाजियों से खचाखच भर गया। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

लोगों ने घरों पर जाकर एक-दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान घरों में मीठी खीर और अन्य मिठाई एक-दूसरे को खिलाकर ईद मनाई गई। सिवनडीह जामे मस्जिद, सेक्टर-4, 9 व उकरीद के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में ईद की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई।

मुस्लिम बहुल इलाका सिवनडीह, डुमरो, उकरीद, आजाद नगर, हैसाबातू, मखदुमपुर, इस्लामपुर, मिल्लत नगर, सिजुआ, झोपरो, मोहनडीह, बालीडीह, भर्रा, अंसारी मुहल्ला, सुल्तान नगर, गौश नगर, न्यू पिंडरगड़िया, सोलागीडीह, करमा गोड़ा, पिपराटांड़, महेशपुर, आगरडीह, बास्तेजी, धनघरी, जाला, घटियाली, सोनाबाद, नारायणपुर, बहादुरपुर, पचौड़ा, गौसनगर, करमांटाड, सोनाबाद आदि गांवों में उत्साह का माहौल देखा गया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!