Hindi News

Bokaro में ज्यादातर सड़क दर्घटनाएं हो रही है NH-28 एवं 23 पर, यह जानकर DC ने दिया यह निर्देश


Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की। जिला परिवहन पदाधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में दिए निर्देशों का अनुपालन किया गया है। जिले में ज्यादातर सड़क दर्घटनाएं राष्ट्रीय राज्य मार्ग 28 एवं 23 पर हो रही है।

उपायुक्त ने कहा कि अब सड़क दुर्घाटनाओं का आंकड़ा आनलाइन पोर्टल पर दर्ज करना होता है। इसके लिए चिकित्सक को नोडल पदाधिकारी भी बनाया गया है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा फरवरी माह के बाद आकड़ों की इंट्री नहीं की गई है। इस पर उपायुक्त ने संबंधित चिकित्सक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। कहा कि अब प्रतिमाह सड़क सुरक्षा समिति की बैठक होगी।

बैठक क्रम में उपायुक्त ने पिछले तीन माह में परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्रवाई, ई चालान के संबंध में समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने चार पहिया वाहनों के शीशों में काली फिल्म या काला शीशा लगे होने पर भी विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा कि इसे अभियान मोड में करें।

राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे पार्किंग स्थलों को करें चिन्हित-

उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्गों 28 एवं 23 किनारे बेतरतीब तरीके से लगाए गए वाहनों को लेकर चिंता जताई। कहा कि कई बार इसके कारण भी दुर्घटनाएं होती है। इसलिए संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी/ एनएच के प्रतिनिधि एवं परिवहन विभाग संयुक्त रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों किनारे पार्किंग स्थल चिन्हित करें और वहीं ट्रकों व अन्य वाहनों का पार्किंग सुनिश्चित करवाएं।

महत्वपूर्ण चौकों पर साइनेज एवं रबर स्ट्रीप लगाएं-

समीक्षा क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बालीडीह, रेलवे स्टेशन चौक, बाड़ी कापरेटिव, सीवानडीह आदि स्थानों पर साइनेज लगाने एवं ब्रेकर के स्थान पर रबर स्ट्रीप लगाने, जगह – जगह खराब ब्लिंकर को हटाकर नया ब्लिंकर लगाने की बात कहीं। इस पर उपायुक्त ने राष्ट्रीय राज मार्ग से संबंधित अधिकारियों को अविलंब इसे सुनिश्चित करने को कहा। सड़क के बीच अवैध कट को भी बंद करने, सड़क के बीच व किनारे की झाड़ियों की नियमित साफ – सफाई का निर्देश दिया।

नियमित चलाएं वाहन जांच अभियान, करें कार्रवाई

परिवहन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने वाले दो पहिया, तीन पहिया एवं बड़े वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से जांच अभियान चलाने व नियम के तहत कार्रवाई करने को कहा।

विद्यालयों में आयोजित करें जागरूकता कार्यक्रम

उपायुक्त ने जिले के सभी 216 स्मार्ट क्लास वाले सरकारी विद्यालयों एवं निजी विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन रोड सेफ्टी डे घोषित कर सड़क सुरक्षा से संबंधित आडियो – विजुअल क्लिप संचालित करने, बच्चों को प्रतियोगिता के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने को कहा। अगली बैठक में इसका कैलेंडर प्रस्तुत करने को कहा।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि 202 लोगों का लाइसेंस निलंबित किया गया है। साथ ही, लाखों रूपए का जुर्माना वसूला गया है। उपायुक्त ने प्रतिमाह कितने राशि का चालान हुआ और कितना जुर्माना वाहन मालिकों द्वारा अदा किया गया। इसकी भी विवरणी प्रस्तुत करने को कहा।

उपायुक्त ने बोकारो स्टील प्रबंधन को शहरी क्षेत्रों एवं चास में ट्रैफिक सिंग्नल लगाने, बीएसएल क्षेत्र में साइनेज बोर्ड और सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन को लेकर पत्र जारी करने को कहा। मौके पर सहायक आयुक्त उत्पाद, पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक पूनम मिंज, सूचना विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!