Hindi News

सांसद को याद आया बोकारो एयरपोर्ट, पत्र लिख नागरिक उड्डयन मंत्री को हो रही देरी से कराया अवगत


Bokaro: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, धनबाद से भाजपा सांसद पी एन सिंह की चुप्पी टूटती नजर आ रही है। शायद उन्हें अंदाज़ा लग गया है की इस बार पार्टी टिकट के लिए कम्पटीशन तगड़ा है। उनकी चुप्पी को लोग उनके उम्र से तौल रहे है, और उन्हें रिटायर होने वाला कैंडिडेट समझ रहे। इसलिए भी बोकारो में होने वाले कार्यक्रमों में सांसद की सक्रियता बढ़ी है और जनहित के मुद्दों पर वह मुखर हुए है।

सोमवार को धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की दिशा में पहल की है। एयरपोर्ट निर्माण कार्य में हो रही देरी को देखते हुए सांसद ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। उन्होंने मंत्री को पत्र के जरिये उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट निर्माण कार्य में हो रही देरी से अवगत कराया है। पिछले साढ़े चार सालो में यह दूसरी बार है जब सांसद बोकारो एयरपोर्ट के विषय में वह गंभीर हुए है।

पशुपतिनाथ सिंह ने कहा है कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बौकारी में एयरपोर्ट का निर्माण होना है, जो अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रहा है। पूर्व में ही बोकारो इस्पात प्रबंधन (BSL) की ओर से लाइसेंस का आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन नागरिक उड्डयन विभाग से इस दिशा में पहल नहीं हो रही है। मामला लटका पड़ा हुआ है। सांसद ने जल्द उड़ान शुरू करने की मांग मंत्री से की है।

सात ही सांसद ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को भी बोकारो एयरपोर्ट को शीघ्र शुरू करने के संदर्भ में पत्र लिखा है। सांसद ने बोकारो एयरपोर्ट का काम धीमी गति से चलने की दिशा में मुख्य सचिव का ध्यान आकृष्ट कराया है।

सांसद ने पत्र के जरिए कहा उड़ान योजना के तहत बनने वाले बोकारो एयरपोर्ट में राज्य सरकार को सुरक्षा स्वास्थ्य व अग्निशमन जैसे विषयों को देखना है। लेकिन, इस दिशा में काम नहीं बढ़ रहा है। इस कारण योजना के पूरा होने के लिए निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी योजना शुरू नहीं हो पाई है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!