Hindi News

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को


राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण और माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष के निर्देशानुसार आगामी 13 अगस्त 2022 को न्याय सदन, व्यवहार न्यायालय बोकारो एवं व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में आभासी, आनलाइन मोड या हाइब्रिड मोड पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामले, पराक्रम विलेख की धारा 138 के मामले, बैंक ऋण के मामले, मोटर यान दुर्घटना से संबंधित मामले, दुर्घटना सूचना प्रतिवेदन एवं राज्य परिवहन विभाग से संबंधित मामले, वैवाहिक विवाद से संबंधित मामले, उत्पाद अधिनियम, विद्युत अधिनियम, वन अधिनियम से संबंधित मामले, श्रमिक विवाद, भू अर्जन, बिजली, पानी बिल से संबंधित मामले सेवा से संबंधित भुगतान, भत्ते और सेवा निवृत्त लाभ, राजस्व एवं अन्य दिवानी मामले, दाखिल खारिज, बंटवारा, किरायादारी, विशिष्ट अनुतोष अधिनियम, सूखाधिकार से संबंधित वाद तथा अन्य मामले को आपसी ताल – मेल से त्वरित निःशुल्क निष्पादन किया जाएगा।

इस संबंध में अन्य जानकारी हेतु हेल्पलाइन नम्बर 06542-221003, या सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो (मो० 9431350936, Email ID :- disabokaro@gmail.com) एवं सचिव, अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति, बेरमो स्थित तेनुघाट (मो० 9650677040, Email ID:- sdisctenughat@gmail.com) से सपर्क करें ।

इसकी जानकारी विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो की सचिव सुश्री निभा रंजन लकड़ा ने सोमवार को दी।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!