Covid-19 Hindi News

New corona variant: बोकारो रेलवे स्टेशन, अंतर्राज्यीय चेक पोस्टों पर नियमित होगी टेस्टिंग


Bokaro: कोविड-19 की संभावित लहर व प्रकाश में आ रही नई वैरियंट की खबरों को लेकर अब तक की तैयारी की समीक्षा बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सादात अनवर, सिविल सर्जन डा.जितेंद्र कुमार, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत अन्य उपस्थित थे।

सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार एवं डा. एन पी सिंह ने क्रमवार अब तक की तैयारी की जानकारी दी। बताया कि पुस्तकालय मैदान में सौ बेड आक्सीजन स्पोर्टडेट बेड बनाया गया है। इसके अलावा सदर अस्पताल, बोकारो जनरल अस्पताल और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में भी आक्सीजन स्पोर्टेड, आइसीयू-सीसीयू, पेडियोट्रिक बेड आदि बनाया गया है। उन्होंने सदर अस्पताल में पीएसए आक्सीजन प्लांट, बेरमो एवं जैनामोड़ में पाइप से आक्सीजन आपूर्ति को लेकर किए गए कार्य के संबंध में भी जानकारी दी।

उप विकास आयुक्त ने कोविड के संभावित लहर को लेकर पूर्व में की गई तैयारी व कर्मियों के प्रतिनियुक्ति को लेकर एक बार फिर से सक्रियता बढ़ाने, रोस्टर तैयार करने, प्रखंडों में उपलब्ध आक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर, दवाइंयां आदि की वस्तु स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन सभी प्रखंडों से प्राप्त करते हुए समेकित प्रतिवेदन मंगलवार सुबह जिला को समर्पित करने को कहा। इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो।

रेलवे स्टेशन/अंतर राज्यीय चेक पोस्टों पर नियमित करें टेस्ट
बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी चास सह कोविड के नोडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सभी प्रखंड चिकित्सीय पदाधिकारी (एमओआइसी) को अपने-अपने क्षेत्र के अंतर राज्यीय चेक पोस्टों (चंदनकियारी एवं चास) पर कोविड सैंपल का जांच नियमित करने को कहा। इसके लिए शिफ्ट वार टीम तैनात करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी चेक पोस्टों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त भी करने की बात कहीं। कहा कि सैंपलिंग का नियमित मानीटरिंग जिला स्तर से की जाएगी। उन्होंने बोकारो स्टील सिटी स्टेशन एवं चंद्रपुरा स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों का कोविड टेस्ट सुनिश्चित करने को कहा। आठ-आठ घंटे की पाली वाली टीम बनाने को कहा। बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को भी आवश्यकता अनुरूप सभी स्थलों पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने को कहा।

सभी प्रखंडों में टीकाकरण कार्य की बढ़ाएं गति
उप विकास आयुक्त ने अब तक हुए टीकाकरण की जानकारी ली। कहा कि कोविड टीकाकरण कार्य की गति बढ़ाएं। उन्होंने मोबाइल टीकाकरण वैन का रोस्टर अलग-अलग प्रखंडों के लिए सिविल सर्जन को तैयार करने का निर्देश दिया। सभी एमओआइसी को इस पर फोकस करने को कहा। इस कार्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने प्रखंड स्तर पर कोविड मैनेजमेंट टास्क फोर्स की बैठक नियमित करने एवं उसकी प्रोसेडिंग जिला को समर्पित करने को कहा।

इसके अलावा कोविड से संबंधित कई अन्य बिंदुओं पर भी उप विकास आयुक्त ने चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। बैठक में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति, मुख्यालय, डीएसपी, मुकेश कुमार, चास, एसडीपीओ, पी के सिंह, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, सभी प्रखंडों के एमओआइसी, कोविड से संबंधित चिकित्सा अधिकारी/कर्मी व अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!