Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: प्लांट में फिर हादसा, फिर एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत


Bokaro: सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL-BSL) में फिर एक बार हादसा हुआ है। क्रेन में लगे हुक का तार टूटने से एक कर्मचारी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मजदूर योगेंद्र कुमार सीसीएस विभाग के एसएमएस-2 में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक़्त हुआ किस समय क्रेन से लोहे की शिफ्टिंग की जा रही थी। लोहे का भारी इलेक्ट्रोड क्रेन से टूट कर मृतक के ऊपर गिर गया।

बता दें, यह घटना उस वक़्त हुई जब बीएसएल अपने प्लांट बढ़ती घटनाओ को रोकने के लिए करोड़ो रूपये के खर्च पर बाहरी फर्म से कंसल्टेंसी ले रहा है। कार्यस्थल पर सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिए मेसर्स एएसके-इएचएस इंजीनियरिंग एंड कन्सल्टेंट्स के साथ मिलकर वृहत्त स्तर पर सेफ़्टी कल्चर ट्रांसफोरमेशन की पहल हो रही है।

पूछने पर, बीएसएल के हेड ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान ने बताया कि फिलहाल उपलब्ध जानकारी के मुताबिक प्लांट में ऑपरेटिव के तौर पर कार्यरत वाई कुमार का अपराहन लगभग 4.25 बजे कार्य के दौरान एक हादसे में मृत्यु हो गई। यह घटना एसएमएस-2 के स्टील रिफाइनिंग यूनिट के स्टील लेडल फर्नेस-1 में इलेक्ट्रोड बदलने के दौरान हुई है। घटना के कारणों की जाँच की जा रही है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!