Bokaro: दिल्ली में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले बोकारो के एक लड़के को रांची जिले के गोंदा थाने की पुलिस ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अभद्र ट्वीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपित दीपक दिल्ली के बी-28 न्यू अशोक नगर में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपित ने ट्वीट करने की बात स्वीकार की है। पुलिस का कहना है कि आरोपित दीपक मूल रूप से बोकारो में सेक्टर 4 का रहने वाला है। कुछ वर्ष पहले वह दिल्ली चला गया और वहीं रहने लगा।
रांची पुलिस की टीम प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दिल्ली गई थी। वहां आरोपित के घर पहुंची तो वह फरार था। पुलिस कुछ दिन तक वहीं रुकी रही। इसके बाद आरोपित जैसे ही घर पहुंचा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस का कहना है कि पतरा टोली निवासी मुश्ताक आलम ने इस मामले में लिखित आवेदन दिया था। जिस ट्विटर एकाउंट के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी वह एचआरदीपकडायल@डायल एचआर है। प्राथमिकी में आरोप था कि 14 जुलाई को भानू प्रताप शाही के ट्विटर एकाउंट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए एक ट्वीट किया गया। जिसकी प्रतिक्रिया में ट्विटर एकाउंट एचआर दीपक डायल@डायल एचआर ने अभद्र, अपमानजनक एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए हेमंत सोरेन की प्रतिष्ठा को धूमिल कर उनकी मानहानि की।
पुलिस ने भादवि की धारा 500 व एसटी- एससी अधिनियम की धारा 3 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले में कार्रवाई की है।
Source: D Jagran