Hindi News

Bokaro: चंदनक्यारी में रोजगार की जगी उम्मीद, जिंदल स्टील ने पर्वतपुर कोल ब्लाक का हैंडओवर लिया


Bokaro: चंदनक्यारी में पिछले कई सालो से बंद पड़े पर्वतपुर कोल ब्लाक को लेकर लोगो में नई आशा जगी है। फिर से माहौल बदलने वाला है और लोगो के रोजगार के लिए दरवाजे खुलने वाले है। मंगलवार को विधिवत रूप से पर्वतपुर कोल ब्लाक का पूर्ण स्वामित्व जिंदल स्टील (Jindal Steel) को मिल गया।

जिंदल स्टील ने धनबाद के भौंरा स्थित बीसीसीएल एजे एरिया के जीएम कार्यालय में बीसीसीएल से पर्वतपुर कोल ब्लाक हैंडओवर लिया। बता दें कि हैंडओवर टेकओवर प्रकिया पिछले कुछ दिनों से चल रही थी जो अब पूर्ण हो गई। जिंदल स्टील को पर्वतपुर कोल ब्लाक मिलते ही मेनगेट पर जिंदल स्टील का बोर्ड भी लगा दिया गया।

इसके अलावा जिंदल स्टील प्रबंधन ने एसआइएस प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड को मुख्य गेट पर तैनात कर दिया है। वे वहां सुरक्षा की कमान संभाल रहे हैं।

बताया जा रहा है कि पर्वतपुर कोल ब्लाक शुरू होने के बाद प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से हज़ारो लोगों को रोजगार मिलेगा। हालांकि अधिकारिक रूप से अभी तय नहीं है कि कितने मैनपावर की आवश्यकता होगी। फिर भी कयास लगाया जा रहा है कि पूर्व में कार्यरत सभी लोगों को प्राथमिकता के तौर पर काम पर रखे जाने की संभावना है।

पर्वतपुर कोल ब्लाक हैंडओवर होने की खबर मिलने के बाद आसपास के रैयत मजदूरों में खुशी का माहौल है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!