Panchayat Election-2022

पंचायत चुनाव: चास एवं चंदनकियारी प्रखंड में कुल 45 आदर्श मतदान केंद्र, तैयारियां पूरी


Bokaro: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 अंतर्गत चौथे चरण के मतदान (चास-चंदनकियारी प्रखंड) को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मतदान कर्मी (पीठासीन पदाधिकारी, पी वन, पी टू, पी थ्री) गुरुवार सुबह बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर तीन स्थित बोकारो सिनीयर सेकेंडरी हाई स्कूल से रवाना होंगे। इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। पूरी तैयारी की मानीटरिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी.,अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत कर रहे हैं।

4,31,868 मतदाता करेंगे चौथे चरण में मतदान –

चौथे चरण के तहत चास एवं चंदनकियारी प्रखंड में होने वाले निर्वाचन में कुल 04 लाख 31 हजार 868 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें पुरूष मतदाओं की संख्या कुल 2,25,020, महिला मतदाताओं की कुल संख्या 2,06,841 एवं ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या कुल 07 है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर स्थित एनआइसी कक्ष में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में चौथे चरण के मतदान कर्मियों का तीसरा रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन में पीठासीन पदाधिकारी, पी वन, पी टू एवं पी थ्री मतदान कर्मियों का नाम शामिल है। वहीं, तीसरे एवं चौथे चरण की मतगणना के लिए मतगणना कर्मियों का पहला रेंडमाइजेशन किया गया।

मौके पर कार्मिक कोषांग की वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी, सामान्य प्रेक्षक बेरमो प्रदीप कुमार, सामान्य प्रेक्षक चास दीपक कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त  अनिल कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह अपर माहर्ता सदात अनवर, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह कार्मिक कोषांग की पदाधिकारी मनीषा वत्स आदि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय हो कि, त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत जिले में चौथे चरण का मतदान 27 मई को होना है। इसमें कुल 4836 मतदान कर्मी लगाएं गएं हैं। उधर, तीसरे एवं चौथे चरण की मतगणना 31 मई को होना है।

मतदान के प्रति मतदाताओं का रुझान बढ़ाने के लिए त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के दौरान जिले में कुल 128 आदर्श मतदान केंद्र बनाएं गए है। जिसमें चौथे चरण में होने वाले चास एवं चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र में कुल 45 आदर्श मतदान केंद्र शामिल है। इन मतदान केंद्रों में मतदाताओं को मूलभूत सुविधाओं के साथ अतिरिक्त सुविधा मुहैया होगी। चास प्रखंड में 35 एवं चंदनकियारी प्रखंड में 10 आदर्श मतदान केंद्र चिह्नित किया गया है।

531 भवनों में 1099 मतदान केंद्र

चौथे चरण के तहत होने वाले निर्वाचन में कुल 531 भवनों में 1099 मतदान केंद्र बनाया गया है। इसमें चास प्रखंड के 275 भवनों में 636 मतदान केंद्र एवं चंदनकियारी प्रखंड के 256 भवनों में 463 मतदान केंद्र बनाया गया है।

वहीं, मतदान के सफल संचालन को लेकर 46 कलस्टर केंद्र बनवाया गया है। जिसमें चास प्रखंड में 30 एवं चंदनकियारी प्रखंड में 16 कलस्टर शामिल है।

चौथे चरण के तहत होने वाले निर्वाचन में 235 अतिसंवेदनशील, 642 संवेदनशील एवं 222 सामान्य मतदान केंद्र हैं।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!