Hindi News Panchayat Election-2022

पंचायत चुनाव: तैयारियों को लेकर दिया गया जरूरी दिशा-निर्देश


Bokaro: न्याय सदन सभागार में गुरूवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को लेकर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी,बीडीओ/सीओ,पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी के साथ बैठक की। बैठक में क्रमवार संवेदनशील/अतिसंवेदनशील एवं सामान्य मतदान केंद्रों एवं भवन, मतदान केंद्रों से संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यान कर न्यूनतम आधारभूत संरचना (एएमएफ), एसएसटी का गठन/चेकनाका का स्थल निर्धारण, मतदान दल का रूट चार्ट, कलस्टर केंद्रों का निर्धारण, आदर्श मतदान केंद्र, कम्युनिकेशन प्लान, हेली ड्रापिंग आदि के संबंध चर्चा हुई और जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने संयुक्त रूप से निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ/सीओ और थाना प्रभारी को आपस में समन्वय बनाकर पंचायत निर्वाचन का कार्य करने को कहा। उन्होंने छोटी से छोटी बात एक – दूसरे के बीच साझा करने की बात कहीं। ताकि योजना और व्यवस्था करने में किसी तरह की कोई चूक नहीं हो। उन्होंने कहा कि कलस्टर केंद्र का चयन, रूट चार्ट, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील एवं सामान्य मतदान केंद्र एवं भवन चिन्हित करने का कार्य साझा करना है। सभी तरह के प्रतिवेदन में तीनों पदाधिकारियों का हस्ताक्षर अनिवार्य है। किसी भी प्रतिवेदन में किसी भी अधिकारी का हस्ताक्षर छूटना नहीं चाहिए और सभी को उस प्रतिवेदन के संबंध में जानकारी होनी चाहिए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने सभी को दो दिनों में रूट चार्ट/नजरी नक्शा को अपडेट करते हुए जिला पंचायत कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बीडीओ/सीओ और थाना प्रभारी को छूटे हुए मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन अविलंब पूरा करते हुए कलस्टर केंद्रों को चिन्हित कर सूची भी कार्यालय को समर्पित करने को कहा। सभी जगह मूलभूत सुविधाएं (बिजली,पानी,शौचालय) हो अथवा वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाओं को पहुंचने को लेकर आंगनबाड़ी कर्मियों को टैग करने का निर्देश दिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के अंतर जिला, अंतर राज्य सीमाओं पर स्टैटिक सर्विलांस टीम गठित करते हुए चेकनाका लगाने को कहा। कहा कि टीम को रजिस्टर उपलब्ध कराएंगे, जिसमें आने – जाने वाले वाहनों का समस्त विवरणी अंकित करेंगे। उन्होंने फ्लाइंग स्कवार्ड टीम को भी सक्रिय करते हुए पंचायत क्षेत्र में निगरानी सुनिश्चित करने को कहा। आदर्श मतदान केंद्रों को चिन्हित करते हुए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं,पी वन/पी टू बूथ और डी प्लस वन बूथ के संबंध में भी प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्वाचन दायित्वों को गंभीरता से पूरा करने को कहा।

बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने कहा कि भारतीय दंड अधिनियम की धारा 107/116 के तहत अविलंब कार्रवाई करें। शास्त्रों का भौतिक सत्यापन करें,अवैध शराब कारोबार/भंडारण को लेकर सघन जांच अभियान/छापेमारी करने का निर्देश दिया। सैडो बूथ चिन्हित करते हुए सूची दो दिनों में उपलब्ध कराने को कहा, ताकि आगे की तैयारी की जा सके। पुलिस अधीक्षक ने आस – पास के जिलों व राज्य के थानों के साथ बैठक करने को कहा। सभी गतिविधियों पर नजर रखनी है।

इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जरूरी दिशा – निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, डीटीओ  संजीव कुमार, एसडीओ बेरमो अनंत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी राज शेखर, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, एसडीपीओ चास पुरूषोतम कुमार, एसडीपीओ बेरमो सतीश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी पुनम मिंज, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सभी बीडीओ/सीओ, सभी पुलिस निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!