Bokaro: पुलिस ने शुक्रवार देर रात बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित उपरघाट इलाके में छापेमारी कर 10 लाख रुपये मूल्य के चोरी के डक्टाइल आयरन (डीआई) पाइप के साथ आठ लोगों को पकड़ा गया है। बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि पाइप बरामद करने के साथ ही पुलिस ने एक ट्रक, एक पिकअप वैन और एक हुंडई कार भी जब्त की है।
बताया जा रहा है कि पेंक-नारायणपुर थाना अंतर्गत पिपराडीह में पुलिस ने बीती रात पीछा कर आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, अंधेरा और सीमित पुलिस बल के कारण, लगभग दस अपराधी भागने में सफल रहे। पुलिस फिलहाल पकड़े गए आरोपी – संतोष प्रजापति, राजेश साव, कमरुद्दीन अंसारी, अब्दुल मजीद अंसारी, कैलाश कुमार, टिंकू महतो और ठाकुर महतो से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक बरई पंचायत के पास कोनार परियोजना की पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन में लगी कंपनी द्वारा डीआई पाइपों का स्टॉक किया गया था। शुक्रवार की रात अपराधी ट्रक, पिकअप वैन और कार लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने डीआई पाइप को ट्रक पर लाद कर भाग निकले।
बताया गया कि पुलिस को रात करीब एक बजे सूचना मिली कि अपराधी चोरी के पाइप को पिपराडीह के रास्ते ले जा रहे हैं। पिपराडीह के आसनटांड़ में पुलिस ने ट्रक सहित अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। कुछ ही देर में पिकअप वैन और कार को भी पकड़ लिया गया। चालक संतोष प्रजापति और इस अभियान के मास्टरमाइंड राजेश साव को गिरफ्तार कर लिया गया।