Bokaro: कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 को देखते हुए बोकारो के सदर अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर तैयार किया जाएगा। यह जानकारी अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार ने दी।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो के सदर अस्पताल में पहले से आइसोलेशन वार्ड के लिए स्थान चिन्हित कर रखा गया है। इस आइसोलेशन सेंटर के लिए बेड और सेंट्रलाइजेशन ऑक्सीजन के अलावा ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटेड उपकरण को भी तैयार रखा गया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को स्वास्थ्य परियोजना निदेशक ने सभी जिले के सिविल सर्जन को रांची मुख्यालय बुलाकर के बैठक की थी। इसके साथ ही उन लोगों से जिले में चल रही तैयारियों की जानकारी ली थी।
कोरोना की तैयारी के मद्देनजर झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिले को पत्र भेजकर कोरोना प्रोटोकॉल और कोविड-19 के दौरान पालन किए जाने वाले मानकों का फिर से एक बार समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।