Bokaro: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को खूंटी से बोकारो के दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें बोकारो के राधागांव में स्थापित भारत पेट्रोलियम के ऑयल और लूब्रिकेंट (पीओएल) डिपो और बोकारो सेक्शन के डबल तुपकाडीह- तालगड़िया (टीटी) रेलवे लाइन का उद्घाटन शामिल है। प्रधानमंत्री ने झारखंड में लगभग 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया।
तुपकाडीह- तालगड़िया रेलवे लाइन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तलगड़िया और बोकारो के बीच रेल खंड के दोहरीकरण रेलवे लाइन का उद्घाटन किया। इससे वाणिज्यिक और औद्योगिक केंद्र, बोकारो स्टील सिटी तक और वहां तक कुशल ट्रेन परिचालन सुनिश्चित होगा।
झारखंड के लिए मजबूत रेल इन्फ्रा तलगड़िया-बोकारो रेल खंड का दोहरीकरण की कुल लंबाई 32 किमी है। परियोजना की कुल लागत 511.32 करोड़ है। इस योजना का उद्देश्य बोकारो स्टील सिटी के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है। इस परियोजना के अंतर्गत 43 बड़े-छोटे पुल और 11 आरओबी-आरयूबीएस निर्मित किये गए है।
पीएम ने तेल डीपो को राष्ट्र को समर्पित किया
प्रधानमंत्री ने राधागांव के समीप भारत पेट्रोलियम के बनकर तैयार नए तेल डिपो का उद्धघाटन किया। यह प्लांट 77.55 एकड़ जमीन पर बना हुआ है। इसकी 25 हजार केएल भंडारण क्षमता है। इस डिपो से झारखंड व पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में आपूर्ति होगी। प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से एक हजार से अधिक लोगों को इसमें रोजगार मिलेगा।
राज्य में बीपीसीएल वितरकों को वर्तमान में पश्चिम बंगाल स्थित बॉटलिंग प्लांट से एलपीजी आपूर्ति मिल रही है। बोकारो में बॉटलिंग प्लांट लगने से पूरे झारखंड में एलपीजी की मांग पूरी हो जाएगी। झारखंड में बीपीसीएल की एलपीजी बिक्री में हर साल 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जा रही है। बीपीसीएल के इस डिपो के निर्माण का कार्य 2019 में शुरू हुआ था।