प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ‘जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन परियोजना (JHBDPL)’ के ‘धामरा – अंगुल पाइपलाइन खंड’ (412 किलोमीटर) का उद्घाटन करेंगे। ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा’ के तहत 2450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित यह परियोजना ओडिशा को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी।
Click to follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन (JHBDPL) परियोजना एक प्राकृतिक गैस पाइपलाइन है जिसे भारत के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्से को राष्ट्रीय प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन नेटवर्क से जोड़ने के लिए विकसित किया गया है।
गेल द्वारा विकसित, पाइपलाइन मार्ग उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल राज्यों को कवर करेगा। यह पटना सिटी गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क के लिए प्राकृतिक गैस की आपूर्ति भी करेगा। जेएचबीडीपीएल परियोजना भारत सरकार की प्रधान मंत्री ऊर्जा गंगा गैस पाइपलाइन पहल का हिस्सा है।
पाइपलाइन मार्ग पांच भारतीय राज्यों के 50 जिलों को कवर करता है। लगभग 755 किमी पाइपलाइन नेटवर्क वाला पहला चरण, मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों को कवर करता है। दूसरे और तीसरे चरण में शेष राज्यों में क्रमशः 875 किमी और 1,025 किमी की दूरी तय की जाएगी।
यह पाइपलाइन वाराणसी, पटना, रांची, जमशेदपुर, कोलकाता, भुवनेश्वर और कटक शहरों में चल रही सात शहरी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजनाओं को आपूर्ति करेगी। पाइपलाइन मार्ग बरौनी, हल्दिया और पारादीप स्थित रिफाइनरियों को भी जोड़ेगा।