Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

राज्य विद्युत नियामक आयोग की जन-सुनवाई में छाया रहा बिजली चोरी का मुद्दा, झारखण्ड में सबसे सस्ती बिजली बोकारो में


Bokaro: सेल-बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के एचआरडी हॉल में शुक्रवार को हुए झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग की जन-सुनवाई कार्यक्रम में अतिक्रमण से जुड़ा बिजली चोरी का मुद्दा छाया रहा। जन सुनवाई में आये शहर के निवासियों ने अवैध झुग्गियों, खटालों और दुकानों द्वारा की जा रही बिजली चोरी के खिलाफ खूब कहा।

Click here to follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

आयोग के चेयरमैन अमिताभ कुमार गुप्ता, मेंबर टेक्निकल अतुल कुमार और मेंबर लीगल, महेंद्र प्रसाद के समक्ष जन-सुनवाई हुई। बता दें, यह जन-सुनवाई, आयोग के समक्ष विद्युत वितरण दर निर्धारण हेतु प्राप्त आवेदन को लेकर की गई थी। बीएसएल ने आयोग के समक्ष वर्तमान घरेलु बिजली दर को 3.25 रूपये से बढ़ाकर 4.23 रूपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया है। यह दर पिछले 2015-16 से नहीं बढ़ी है।

बिजली दर बढ़ाने का विरोध
जनसुनवाई में आम लोगों ने आयोग के सामने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) द्वारा टैरिफ बढ़ाये जाने के प्रस्ताव का जमकर विरोध किया। लोगो ने कहा कि बिजली चोरी के चलते बीएसएल को लाखो-करोड़ो का नुकसान हो रहा है। बीएसएल अपने यहां हो रहे बिजली चोरी को ख़त्म करें, टैरिफ बढ़ाने की जरुरत ही नहीं होगी।

बिजली चोरी पर तूतू -मैंमैं
जन-सुनवाई के दौरान बिजली चोरी को लेकर एक बीएसएल अधिकारी और प्लाट होल्डरों के बीच कुछ देर के लिए बहस भी हो गई, जिसे जेनेरल मैनेजर राजुल हलकरनी ने शांत कराया। रिटायर्ड कर्मी, प्लाट होल्डर, बीएसएल कर्मियों ने बारी-बारी से आयोग के समक्ष बीएसएल के ट्रांसमिशन लॉस कम करने के साथ बिजली चोरी ख़त्म करने की बात भी जोरदार तरीके से रखी।

लोगो की समस्याएं पर BSL जीएम का जवाब
आयोग के समक्ष क्वार्टरों में ख़राब वायरिंग, स्मार्ट मीटर लगाने, अर्थिंग पिट, फिक्स्ड चार्ज, स्ट्रीट लाइट, वोल्टेज में उतार-चढ़ाव, केबल साइज अपग्रेड आदि समस्याओ को भी लोगो ने रखा। जिसके जवाब में जीएम राजुल हलकरनी ने आयोग के समक्ष कहा कि इन सब मुद्दों पर काम चल रहा है और बहुत जल्द यह सब समस्याएं ख़त्म हो जाएंगी।
शहर में 60 नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे है। नए अलॉट किये जा रहे क्वार्टरों में नई वायरिंग, स्विच और पखें दिए जा रहे है। वोल्टेज फ्लक्चुएशन खत्म करने के किये ब्लॉक से पोल तक का केबल चेंज हो रहा है। स्मार्ट मीटर जल्द लगेंगे। एच टी केबल रिप्लेस किये जा रहे है, इत्यादि।

बोकारो टाउनशिप में घट रहे बिजली उपभोक्ता
आयोग के मेंबर टेक्निकल अतुल कुमार ने जनसुनवाई के दौरान सबका ध्यान खींचते हुए कहा कि, बीएसएल के टाउनशिप बिजली उपभोक्ता बढ़ने के बजाये घट रहे है। वर्ष 2017-18 में बीएसएल के टाउनशिप में 36,056 उपभोक्ता थे जो 2023-24 में घटकर 35,572 ही रह गए है। अमूमन शहरों में उपभोक्ता बढ़ते है और यहां घट रहे। ये ध्यान देने योग्य बात है।

ट्रांसमिशन लॉस करें कम 

आयोग ने बीएसएल को ट्रांसमिशन लॉस कम करने की भी हिदयात दी। आयोग ने कहा कि कंपनी को ट्रांसमिशन लॉस कम करने पर ध्यान देना चाहिए। बीएसएल में ट्रांसमिशन लॉस 35% के करीब है। जिसे कम करने की जरुरत है। बीएसएल को बिजली चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलाने की बात कही। आयोग के मेंबर लीगल महेंद्र प्रसाद ने कहा कि बिजली चोरी रोकना अगर बीएसएल का लीगल दायित्व है, तो उसके खिलाफ शिकायत करना लोगो का मॉरल दायित्व है।

झारखण्ड में सबसे कम बिजली दर बोकारो में
आयोग के मेंबर लीगल महेंद्र प्रसाद ने यह भी कहा कि, घरेलु उपभोक्ता के लिए पूरे झारखण्ड में बोकारो स्टील टाउनशिप से कम बिजली दर कही का भी नहीं है। यहां रहनेवाले खुश नसीब है की, वर्तमान 3.25 रूपये प्रति यूनिट जितने कम बिजली दर में उनको बिजली मिल रही है। बीएसएल ने बिजली दर को बढ़ाकर 4.23 रुपया प्रति यूनिट करने का प्रपोजल दिया है, जिसपर आयोग बाद में विचार करेगा और निर्णय लेगा।

जन-सुनवाई में मजबूती से बात रखने वालो में प्लाट होल्डर एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी, भैया प्रीतम, बोकारो एम्प्लाइज लीज वेलफेयर एसोसिएशन के यशपाल कुमार, हरिओम कुमार, ओम प्रकाश नारायण, राजेंद्र विश्वकर्मा, अनिल सिंह आदि थे। प्लाट होल्डर के तरफ से भैया प्रीतम ने सिटी सेंटर आदि जगहों पर अवैध दुकानों द्वारा की जा रही बिजली चोरी पर सबसे ज्यादा देर तक और जमकर बोला। उन्होंने कहा कि प्लाट वाले बिजली का रुपया भरते है और वहा लगी अवैध दुकाने सेटिंग पर बिजली फ्री में इस्तेमाल करते है। डीप फ्रीजर और फ्रीज़ चलाते है। बीएसएल अतिक्रमण हटाने को लेकर कुछ भी नहीं करता। लीज वेलफेयर सोसाइटी के यशपाल जी ने भी बिजली चोरी ख़त्म नहीं करने के लिए बीएसएल को दोषी ठहराया।

नियामक आयोग ने आम जानो से अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी को बिजली के विषय में कुछ कहना है तो वह 10 दिनों के अंदर आयोग के वेबसाइट पर लिख कर डाल सकता है। या फिर कंस्यूमर फोरम में शिकायत कर सकता है।

 

 

 

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!