Bokaro: बोकारो जिले के निजी विद्यालय भारत सरकार की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के निर्देशों एवं उद्देश्यों को प्रभावी तरीके से धरातल पर उतारेंगे। विद्यार्थियों की क्षमता बढ़ाने, बैगलेस डे, स्किल डेवलपमेंट, वोकेशनल ट्रेनिंग, मातृभाषा में शिक्षा सहित सभी निर्देशों का विद्यालय गंभीरता के साथ अनुपालन करेंगे।
इसके तहत तीसरी, पांचवीं एवं आठवीं कक्षा में आकलन को लेकर सभी विद्यालय अपने स्तर से विशेष तैयारी करेंगे। बुधवार को डीपीएस बोकारो में निजी विद्यालयों के संगठन डॉ. राधाकृष्णन सहोदय स्कूल कांप्लेक्स, बोकारो की आमसभा के दौरान इस आशय का निर्णय लिया गया।
सहोदया के अध्यक्ष एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में स्कूल की गतिविधियां बढ़ाने के साथ-साथ जिले के शैक्षणिक विकास में बढ़-चढ़कर सहभागिता पर विचार-विमर्श किया गया। विगत दो महीने के कार्यक्रमों के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा आगामी आयोजनों पर मंथन किया गया।
आमसभा में स्कूलों में शैक्षणिक, साहित्यिक एवं क्रीड़ा संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने के लिए विशेष रूप से बजट बढ़ाने का निर्णय लिया गया। कोषाध्यक्ष एवं एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य फादर रेजी सी. वर्गीस ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
सहोदया के महासचिव एवं एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बिश्वजीत पात्रा ने बताया कि संगठन द्वारा हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह ‘माइलस्टोन’, शिक्षक सम्मान समारोह ‘गुरु वशिष्ठ सम्मान’ के साथ-साथ विविध कार्यक्रमों को और भव्य एवं व्यापक बनाने के निमित्त उनके मद में खर्च बढ़ोतरी का फैसला लिया गया। इसके अलावा सीबीएसएई एवं सहोदया के इन-हाउस कार्यक्रमों में भी तेजी लाई जाएगी।
आगामी अप्रैल महीने में एक्टिविटी कैलेंडर प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार से स्कूल बसों की परमिट 15 साल से बढ़ाकर 20 साल करने का आग्रह भी किया जाएगा, ताकि दुरुस्त स्थिति वाली बसों का परिचालन सुचारू रूप से चलता रहे।
सहोदया के अध्यक्ष एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. गंगवार ने कहा कि जिले में शिक्षा के स्तर को और उत्कृष्ट बनाने तथा झारखंड के साथ-साथ राष्ट्रीय पटल पर राज्य की इस शैक्षणिक राजधानी का गौरव बढ़ाने की दिशा में सहोदया सतत प्रयत्नशील है।
आमसभा में इसी कटिबद्धता के तहत विभिन्न शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में डॉ. गंगवार को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने, चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा को सीबीएसई का सिटी कोऑर्डिनेटर तथा श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या पी. शैलजा जयकुमार को डिप्टी सिटी कोआर्डिनेटर बनाए जाने पर बधाई दी गई।
आमसभा में सहोदया के उपाध्यक्ष सह जीजीपीएस सेक्टर-5 के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती, संयुक्त सचिव सह जीजीपीएस चास के प्राचार्य उमाशंकर सिंह, पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल के निदेशक डीएन प्रसाद, चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा, डीएवी सेक्टर-4 के प्राचार्य एके झा, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या पी. शैलजा जयकुमार, होली क्रॉस स्कूल, चंदनकियारी की प्राचार्या सिस्टर मिनी अब्राहम, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मोहन के. पी., रेनबो पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विपुल कुमार सिंह सहित दो दर्जन से अधिक विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।