Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

चोरों के सौजन्य से बोकारो ज़ू वाले सड़क पर जंगल सफारी का मज़ा, टूटी बॉउंड्री से हिरण हुलक रहे बाहर ..Video


Bokaro: शहर में चोरों का सीजन चल रहा है। सड़क, मकान, दुकान के साथ-साथ अब चिड़ियाघर भी टारगेट हो रहा है। शहर के बीचो बीच सेक्टर 4 स्तिथ चिड़ियाघर (Bokaro Zoo) भी चोरों के निशाने पर है। स्तिथि यह है की वन्यजीव भी असुरक्षित हो गए है। लोहे और लकड़ी के लालच में जानवरो के बाड़ो का घेरा और बॉउंड्रीवॉल भी चोर तोड़ दे रहे है। बॉउंड्रीवॉल तोड़ते हुए वीडियो नीचे है :

फिलहाल, हिरण का बाड़ा सबसे अधिक असुरक्षित है। जगरनाथ मंदिर से एमजीएम स्कूल के रास्ते में पड़ने वाले चिड़ियाघर के बाउंड्री का बड़ा हिस्सा चोरों ने इस कदर तोड़ा है की लोगो को हिरणो का नजारा रोड से ही मिल रहा है। सड़क से आने-जाने वाले लोग वह रुक कर हिरणो को देख रहे है।

शहर के सड़को पर घूमते दिखेंगे हिरण-
जिस कदर शहर में चोरी बढ़ी हुई है, किसी चोर ने बाड़े का छोटा हिस्सा भी काट दिया तो 50 -54 हिरण शहर के सड़को में घूमते मिलेंगे। यही नहीं बताया जा रहा है कि चिड़ियाघर के अंदर बने मछली घर के चारो तरफ लगे लोहे के ग्रिल भी चोरों ने उखाड़ दिए। लेकिन चिड़ियाघर के स्टाफ के सजगता से बॉउंड्रीवॉल के पास से उनमे से बहुत से ग्रिल को बरामद कर लिया गया।

जानवरो के कई बाड़ो के बाहर लगे लोहे के रेलिंग का हिस्सा गायब है। चिड़ियाघर के स्टाफ इस तरह की चोरी से बहुत चिंतित है। उनका कहना है कि चिड़ियाघर में या तो पेड़ है या फिर पशु-पक्षियों के लोहे के बाड़े। चोर दोनों को टारगेट कर रहे है। एहतियात के तौर पर चिड़ियाघर के अंदर झाड़ियों की सफाई कराइ जा रही है। ताकि चिड़ियाघर के गार्ड की नजर दूर तक जा सके। बॉउंड्रीवॉल तोड़ते हुए वीडियो नीचे है :

चोरी करने के लिए तोड़ते है बॉउंड्रीवॉल-
हो रही चोरी के चलते यह कहना गलत नहीं होगा की बोकारो का चिड़ियाघर देश का सबसे असुरक्षित चिड़ियाघर बन गया है। शहर के बीचो-बीच स्थित होने के बावजूद, खुलेआम चोर चिड़ियाघर के अंदर घुस चोरी कर रहे हैं। बड़ी बात यह है कि चोर चुपके या डरके नहीं बल्कि बिना भये के चिड़ियाघर के बाउंड्री वॉल को तोड़कर अंदर घुस रहे हैं।

जगन्नाथ मंदिर से एमजीएम तक जाने वाली सड़क पर रात में पेट्रोलिंग होती है या नहीं, इस पर टिप्पणी करने से बेहतर होगा की आप यह वीडियो देख जान लें किस कदर रात में बाउंड्री वाल तोड़ी जाती है और चिड़ियाघर के अंदर लोग घुसते है। बॉउंड्रीवॉल तोड़ते हुए कैमरे में कैद हुई तस्वीर Video :

शहर के सबसे चलते-फिरते रास्तो में से एक इस सड़क से सटे हुए चिड़ियाघर के बाउंड्री वॉल में कई जगह बड़े-बड़े सुराग चोरों ने दीवार तोड़कर कर दिए हैं। उनमे से दीवार का एक बड़ा हिस्सा हिरण के बाड़ो से सटे बाउंड्री वॉल की दीवार का चोरों ने डहा दिया है।

बीएसएल का ब्यान –
बोकारो इस्पात प्रबंधन (BSL) के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन (COC), मणिकांत धान और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अभिनव शंकर ने कहा कि जेएनबी पार्क की चारदीवारी पर लगे लोहे के ग्रिल की चोरी की कुछ घटनाएं सामने आई हैं। पार्क प्रबंधन इन घटनाओं पर पैनी नजर बनाए हुए है और जल्द ही आगे के आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

127 एकड़ में फैला है चिड़ियाघर-

बोकारो चिड़ियाघर (Bokaro Zoo), जवाहर लाल नेहरू पार्क, के नाम से जाना जाता है। जो 127 एकड़ जमीन में बना हुआ है। इसमें विभिन्न प्रकार के जानवरों, पक्षियों और पेड़ों का घर है। पार्क में कुल 26 पशु बाड़े हैं, जिसमे कि भालू, तेंदुए, दरियाई घोड़े, हिरण, सांप आदि रहते है। जेएनबी पार्क का प्रबंधन और संचालन बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) द्वारा किया जाता है। सर्दियों में बोकारो चिड़ियाघर में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!