Hindi News

Bokaro: धनतेरस को ले ज्वेलरी शॉप्स में ऑफर की बरसात, आभूषणों की बिक्री बढ़ी


Bokaro: धनतेरस और दीवाली को लेकर बाजार का माहौल बदला हुआ है। खासकर आभूषणों के दुकानों में बिक्री बढ़ी है। ग्राहकों को लुभाने के लिए ज्वेलर्स अलग-अलग ऑफर और डिस्काउंट के विज्ञापन निकलवा रहे है। सोने के जेवरातों में कही मेकिंग में छूट दी जा रही है, तो कही रेट पर।

जहां एक तरफ सोने-चांदी दुकानों के बीच कम्पटीशन तगड़ा है, वही दूसरी ओर ग्राहक भी जागरूक है और बड़े-बड़े विज्ञापनो के लुभावन तरीको को भली-भांति समझ रहे है। अधिकतर लोग भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा हॉलमार्क (Hallmark) वाला सोना ही खरीद रहे है। हॉलमार्क से सोने की गुणवत्ता की पहचान होती है।

धनतेरस स्पेशल: झारखण्ड में सबसे सस्ता सोना..
शहर के सिटी सेंटर स्तिथ त्रिमूर्ति ज्वेलर्स के प्रोप्राइटर सुरेश कुमार ने बताया कि नियमों के अनुसार अब हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हॉलमार्क वाला ही लें।

उन्होंने कहा कि धनतेरस को लेकर हमारे यहां जबरदस्त ऑफर है। हमारा दावा है कि धनतेरस में पूरे झारखण्ड में सबसे सस्ता सोने का आभूषण सिर्फ हमारे यहां मिलेगा। हमारे यहां चास ओर सिटी सेंटर के शोरूम में ₹ 5,550 प्रति ग्राम (बनवाई 10 % यानी 555 रुपया प्रति ग्राम) के भाव से सोने के आभूषण मिलेंगे।

“ग्राहक पहले पता कर लें, हमसे कम दाम में शुद्ध हॉलमार्क सोना कही और नहीं मिलेगा। पिछले दो दिनों में 337 ग्राहकों ने एडवांस बुकिंग करा ली है। हमारे यहां मेकिंग चार्ज शुरू से ही 10 पर्सेन्ट है,” सुरेश कुमार ने कहा।

ज्वेलरी शॉप्स दे रहे ऑफर
The Economic Times के अनुसार आज 22 कैरेट सोने की कीमत ₹6,080 प्रति ग्राम है। वहीं 24 कैरट गोल्ड की कीमत ₹6,341 प्रति ग्राम है। बोकारो में विज्ञापनों के जरिये सभी ज्वेलरी शॉप्स यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके यहां सबसे सस्ता, सबसे शुद्ध सोना मिल रहा है। शहर के तनिष्क, सेन्को, श्री अलंकार, जे पी ज्वेलर्स, गहना संग ज्वेलर्स, स्वर्णिका ज्वेलर्स, सरकार ज्वेलर्स आदि ज्वेलरी शॉप्स धनतेरस को लेकर आकर्षक डिस्काउंट दे रहे है।

बोकारो में धनतेरस पर
सोने के कारोबारियों का मानना ​​है कि सिर्फ धनतेरस पर बोकारो में करीब 10-15 करोड़ रुपये के आभूषणो का कारोबार होगा। पिछले साल के धनतेरस बाजार की तुलना में इस बार सोने-चांदी की वस्तुओं की बिक्री अधिक होगी। कहा जाता है कि धनतेरस पर्व पर धातु खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए इस दिन लोग अपनी सामर्थ के अनुसार सोने-चांदी से बने आभूषण खरीदते है।

कम बजट में आकर्षक आभूषण
इस धनतेरस में सोने-चांदी के सिक्कों और बार का कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद है। बाजार में सोने के डिज़ाइनर आभूषणों के साथ सिल्वर ब्रेसलेट, चेन, एंटीक सेट, फिनिश सिल्वर, लेजर कट चूड़ियाँ, स्टर्लिंग आदि चांदी का सामान भी खूब मिल रहे है। ज्वेलर्स का मानना है कि कम बजट के सस्ते और आकर्षक सोना-चांदी के आभूषण भी लोगो को खूब पसंद आएंगे।

सोना लेते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
सोना लेते वक्त वक्त मेकिंग चार्जिस का भी ध्यान में रखना चाहिए। दरअसल सोने के साथ-साथ इसके मेकिंग चार्ज भी काफी ज्यादा होता है। सोने पर जितना ज्यादाकाम किया गया होगा मेकिंग चार्ज उतने ज्यादा होते हैं।

इसके अलावा कीमतों पर भी विशेष रुप से ध्यान देना चाहिए। सोने की कीमतों में रोजाना बदलाव होता है। ऐसे में थोड़ा जल्दी या लेट सोना लेने पर आपको घाटाहो सकता है। जब भी सोना लें कुछ दिन पहले के सोने की कीमत का जरूर ध्यान रखें।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!