Crime Hindi News

Bokaro: पूजा पंडालों में सुरक्षा को लेकर सादे लिबास में घूम रही पुलिस, कंट्रोल रूम से रखी जा रही नजर


Bokaro: शहर में आमजन दुर्गापूजा पंडालों और मेलो का शांतिपूर्ण ढंग से आनंद उठाये। इसे लेकर बोकारो पुलिस ने हर तरह से सुरक्षा चाक-चौबंद कर ली है। जिले के सभी लगभग 330 छोटे-बड़े सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मी मौजूद है। सादे लिबास में पुलिस मेलो में घूम रही है।

सीसीटीवी व ड्रोन की मदद से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। संदिग्ध सामान व संदिग्ध व्यक्तियों पर भी कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनी रहे। इसे लेकर 200 पुलिस के जवान (जिला पुलिस, होमगार्ड, एसआइएसएफ सहित अन्य एजेंसी) को तैनात किया गया है।

थाना के गस्ती वाहन को लगातार पंडालों के आसपास की गतिविधियों की निगरानी की हिदायत दी गयी है। आवासीय क्षेत्र में रात को गश्ती बलों की संख्या बढ़ायी गयी है, ताकि घरों में होने वाली चोरी को रोका जा सके।

एसपी, बोकारो, प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि आमलोग मेला का शांतिपूर्ण ढंग से आनंद ले। संदिग्ध सामान व व्यक्ति दिखने पर पुलिस अधिकारी को सूचना जरूर दें। सभी के सहयोग से पूजा को सफल किया जा सकता है। पुलिस अधिकारी हर वक्त आपकी सुरक्षा में तैनात है।

बोकारो पुलिस आप सभी बोकारो वासियों से अपील करती है कि:
> दुर्गा पूजा 2023 त्यौहार को आपसी भाईचारे, शांति, सद्भाव के साथ मनायें, एवं सामाजिक, साम्प्रदायिक सौहाद्र के साथ शांति व्यवस्था बनायें रखें।
> आपत्तिजनक पोस्ट/ फोटो / वीडियो अथवा कोई भ्रामक सुचना सोशल मीडिया (व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम इत्यादि) पर नहीं डाले और न ही शेयर करें।
> आपके मोबाईल पर आपत्तिजनक / भड़काऊ पोस्ट/ फोटो / वीडियो मिलता है तो उसे अन्य नम्बर / सोशल मिडिया ग्रुप पर शेयर करने के बजाय हमारे कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नम्बर 8986660333 पर शेयर करें अथवा 100 डायल से सम्पर्क करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायगी।
> सोशल मीडिया में आपत्तिजनक, भड़काऊ एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से सम्बंधित पोस्ट कर अफवाह फैलाना दंडनीय अपराध है, ऐसे अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाई की जायगी।
>समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बोकारो पुलिस आप सभी से सहयोग की अपेक्षा रखती है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!