Bokaro: बोकारो परिसदन सभागार में गुरुवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में क्रमवार वर्ष 2021 एवं 2022 में अब तक घटित सडक दुर्घटनाओं के आंकड़ों पर चर्चा हुई।
बैठक में चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मुकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरषोत्तम कुमार, बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात पुलिस पूनम मिंज समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित विधायक अमर बाउरी ने चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने इन सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई/रोकथाम के लिए संबंधित प्रखंड के बीडी/सीओ/थाना प्रभारी व वरीय पदाधिकारियों के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक, यातायात को चन्दनकियारी थाना अंतर्गत विभिन्न चौक-चौराहों पर अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाने का निर्देश दिया। जिला अंतर्गत सभी ब्लाइड स्पॉट को चिन्हित करने का निर्देश दिया।
विधायक चंदनकियारी ने लाइन होटल किनारे बेतरतीब तरीके से सड़क पर खड़े वाहनों से दुर्घटना होने की संभावना बताई एवं रोकथाम हेतु आवश्यक सूचक पट्ट लगाने का निदेश दिया। उन्होंने सड़क पर दोनों दिशाओं में लगे वाहनों को कतार में खड़ा करने हेतु उचित कार्रवाई करने का अधिकारियों को निर्देश दिया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सड़क दुर्घटना होने वाले क्षेत्रों मुख्य रूप से तेलगड़िया रोड, बरमसिया झरिया रोड एवं चास चंदनकियारी सड़क पर घटित सड़क दुर्घटना का विश्लेषण करने हेतु संबंधित थाना प्रभारी एवं सड़क सुरक्षा कोषांग के सदस्यों को आपसी समन्वय बनाकर स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने चंदनकियारी क्षेत्र अंतर्गत सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम नियमित चलाने, चास प्रखंड अंतर्गत सुगम यातायात हेतु बड़े वाहनों के प्रवेश हेतु सुनियोजित कार्य-योजना तैयार करने, वाहनों की पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित करने एवं ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि चिन्हित करने को लेकर अंचलाधिकारी को निर्देश दिया।
अनुमंडल पदाधिकारी चास ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार 23 एवं 32 पर अवैध कट को बंद करने हेतु संबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार के पदाधिकारी को निर्देश दिया। साथ ही रेलवे फाटक के अंडर पास के समीप हेतु रंबल स्ट्रीप लगाने को कहा।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार के द्वारा चंदनकियारी चौक पर रात्रि के समय बड़े मालवाहक वाहनों के द्वारा ओवरस्पीडिंग करने से सड़क दुर्घटना घटित होने की आशंका जताई। उन्होंने चन्दनकियारी चौक पर चारों तरफ से स्पीड ब्रेकर रेडियम टेप युक्त लगाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग के पदाधिकारी को कहा।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास श्री पुरषोतम कुमार ने वाहनों की ओवरस्पीडिंग कम करने हेतु सड़कों के विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाने का सुझाव दिया गया।
बैठक में चास बीडीओ मिथिलेश कुमार, सीओ दिलीप कुमार, चंदनकियारी बीडीओ अजय कुमार, अंचलाधिकारी रामा रविदास, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, यातायात निरीक्षक बोकारो, संबंधित थानों के थाना प्रभारी, संबंधित पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति, बोकारो के सभी सदस्य उपस्थित थे।
Good decision