B S City

Rotary Bokaro: दमदार तरीके से मनाया जा रहा रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड ‘RYLA’, सैकड़ो बच्चे हुए शामिल


Report by S P Ranjan

Bokaro: रोटरी क्लब ऑफ़ बोकारो का तीन दिवसीय रायला 2022 कैम्प (रोटरी युथ लीडरशिप अवार्ड्स) का विधिवत उद्धघाटन जस्टिस रंजना अस्थाना (प्रमुख ज़िला एवं सेंशन जज) ने दीप प्रज्वलन कर सेक्टर चार स्तिथ रोटरी क्लब के सभागार में किया।

रोटरी अन्तररोटरी इंटरनेशनल द्वारा विभिन्न रोटरी क्लब के माध्यम से प्रतिवर्ष क्लब, ज़िला एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रायला कैम्प लगाया जाता है। शुक्रवार से प्रारंभ हुए इस कैम्प में बोकारो और इसके आस-पास के 12 प्रतिष्ठित स्कूलों से 102 विद्यार्थी शामिल हुए थे। कार्यक्रम में अध्यक्ष निरुपमा सिंह ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

जस्टिस रंजना अस्थाना ने बच्चों को सफलता का पांच मूल मंत्र बताए। उन्होंने विद्यार्थियों के तमाम जिज्ञासाओं का भी बड़े सरल ढंग से समाधान किया एवं उन्हें ज़िंदगी की सफलता के लिए शुभ कामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान सोमेन चक्रवर्ती, प्रधानाचार्य गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच ने लीडरशिप पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया।

कार्यक्रम का संचालन चंद्रिमा रे ने किया एवम सचिव घनश्याम दास ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। रोटरी के डायरेक्टर जनसम्पर्क प्रदीप नारायण ने कहा कि शानिवार का सेशन डॉ विनय द्वारा योगा से शुरू हुआ। इसमे सूर्यनमस्कार, प्राणायाम इत्यादि योगासन सिखाए गए। तदोपरान्त श्री विश्वजीत द्वारा जुम्बा डांस सिखाया गया। मुस्कान अस्पताल के विशेषज्ञ रो. (डॉ) एस. सी. मुंशी, रो. आदित्य राज एवं जमशेदपुर से आए शरद चन्द्रन ने लीडरशिप के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्या की।

रविवार को बच्चों को रोटरी के अंगीकृत ग्राम उल्गोड़ा ले जाया जाएगा एवं ग्रामीण भारत से परिचित कराया जाएगा। अपराह्न चार बजे विदाई समारोह के बाद सभी अपने अपने घरों को विदा हो जाएगे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!