Report by – S P Ranjan
Bokaro: आरपीएफ पोस्ट बोकारो (RPF Bokaro) की एंटी-ह्यूमन ट्राफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) टीम ने, धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस (13351) से दो नाबालिग लड़को को रेस्क्यू किया है। दोनों बच्चे जामताड़ा के रहनेवाले है। आरपीएफ ने सुरेश मुर्मू, जिसका वास्तविक नाम शाहरुक है (23), को गिरफ्तार किया है। मुर्मू दोनों बच्चो को मजदूरी कराने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर ले जा रहा था।
बोकारो आरपीएफ के प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि आरपीएफ की टीम धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस में ड्यूटी कर रही थी। तभी S-4 में बैठे मुर्मू कर दोनों नाबालिग लड़को की गतिविधि संदेहास्पद लगी। पूछताछ के दौरान, मुर्मू ने बताया कि वह जामताड़ा का रहने वाला है। वह दोनों बच्चो को बहला-फुसला कर बिना उनके माता-पिता को बताये नेल्लोर मजदूरी कराने ले जा रहा था।
जाँच के क्रम में पुलिस ने पाया की एक नाबालिग 17 साल व दूसरा 13 साल का है। मुर्मू के पास से एक मोबाइल फोन, यात्रा टिकट, और 10,000 रुपये की नकदी जब्त की गई। आरपीएफ प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मुर्मू को बच्चो को नेल्लोर ले जाने के लिए श्रम एजेंट से 14,000 रुपये मिले थे।
इस मामले में मुर्मू के ब्यान पर जामताड़ा के रहनेवाले बीरबल किस्कू और ओडिशा के रहनेवाले सचिन मंडल को नामजद आरोपी बनाया गया है।