Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा संकलित मासिक ई-पत्रिका ““सम्हारिका” का विमोचन 28 फरवरी को बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश द्वारा किया गया. इस पत्रिका में इस्पात उद्योग के वैश्विक परिदृश्य एवं वर्तमान परिवेश में बीएसएल व एचआरडी के नई पहलों एवं उपलब्धियों से संबन्धित जानकारी तथा इस्पात उत्पादन से संबन्धित सूचनाएं उपलब्ध रहेगी.
““सम्हारिका” के माध्यम से संयंत्र में होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं विजेताओं की जानकारी से कर्मी लाभान्वित होंगे. डिजिटाईजेशन के इस्तेमाल से प्रशिक्षण, कौशल-विकास एवं कम्यूनिकेशन संबन्धित कार्यक्रमों के समयबद्ध संचालन में भी मदद मिलेगी. निदेशक प्रभारी ने इस पहल के लिए मानव संसाधन विकास विभाग की टीम व संबन्धित एजेंसियों को बधाई दी.
बीएसएल में एसीटीटी एवं ओसीटीटी का सेन्ट्रल कार्यक्रम आरम्भ
बोकारो इस्पात संयंत्र के एसीटीटी-2022 तथा ओसीटीटी-2021(एक्सटेंशन) बैच के प्रशिक्षुओं का इंडक्शन कार्यक्रम 28 फरवरी को बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में आयोजित किया गया.
इंडक्शन कार्यक्रम के शुरूआत में वरीय प्रबंधक(मा.स.वि.) श्री डी के सिंह ने प्रशिक्षुओं को कार्यक्रम की रूप-रेखा से परिचय कराया. तदुपरांत सुश्री नीता बा ने मुख्य अतिथि एवं प्रशिक्षुओं का स्वागत किया. मुख्य महाप्रबंधक(अनुरक्षण) श्री एस मुखोपाध्याय ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षुओं को एक कड़ी प्रतिस्पर्धा के उपरांत बीएसएल के लिए चुने जाने पर बधाई दी और बीएसएल परिवार में उनका स्वागत किया. उल्लेखनीय है कि बोकारो इस्पात संयंत्र में एसीटीटी-2022 बैच में 34 तथा ओसीटीटी-2021(एक्सटेंशन) बैच में 16 प्रशिक्षुओं ने योगदान दिया है. इंडक्शन कार्यक्रम 5 मार्च को संपन्न होगा.
बीएसएल से सेवानिवृत कर्मचारियों की विदाई
बोकारो स्टील प्लांट से फरवरी माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के लिए 28 फरवरी को मानव संसाधन विकास केंद्र के मुख्य प्रेक्षागृह में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य महाप्रबंधक(इन्टरनल ऑडिट) प्रभात कुमार नायक मुख्य अतिथि रहे.
समारोह के आरम्भ में वरीय प्रबंधक( आ.नि.प्र./कार्मिक) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने आगंतुकों का स्वागत किया. डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा एवं मैत्री भवन से सम्बंधित जानकारी दी तथा प्रत्येक सेवानिवृत हो रहे कर्मियों का बायो डाटा प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि श्री नायक ने सेवा निवृत हो रहे कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की. उन्होंने सेवा निवृत हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र तथा उपहार भी भेंट किये. फरवरी माह में बीएसएल से कुल 8 अधिशासी तथा 66 अनधिशासी सेवानिवृत हो रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने किया.
बीएसएल के सीआरएम-3 में नए कैंटीन का उद्घाटन
28 फरवरी को बीएसएल के सीआरएम-3 में कार्मिक(संकार्य-वेलफेयर) द्वारा नियंत्रित नए कैंटीन का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम-3) श्री राजन प्रसाद द्वारा किया गया. इस कैंटीन के खुल जाने से सीआरएम-1,2 एवं 3 विभाग में कार्यरत कर्मियों को उचित दर पर खान-पान की सुविधा प्राप्त होगी. नए कैंटीन के क्रियान्वयन में कैंटीन इंस्पेक्टर (कार्मिक संकार्य) श्री कुमार सौरभ एवं सीईडी विभाग के श्री आलम का महत्वपूर्ण योगदान रहा.