Education Hindi News

स्कूली बच्चों के निबंध प्रतियोगिता में फ़िरदौसी आलम व नेहा कुमारी ने मारी बाजी


Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को नीति आयोग भारत सरकार के निर्देशानुसार 75 वी. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पंचायतों में बेहतर प्रदर्शन/उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कर्मियों/प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। वहीं, स्कूली बच्चों के बीच निबंधन प्रतियोगिता एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया।

स्कूली बच्चों के निबंध प्रतियोगिता में जिले के कुल 21 विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें +2 उच्च विद्यालय कसमार के मो. फ़िरदौसी आलम ने पहला, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास के तरन्नुम खातून ने दूसरा, के एन +2 उच्च विद्यालय हरनाद के सूरज कुमार महतो को तीसरा स्थान अर्जित किया। उधर, स्कूली बच्चों के परिचर्चा प्रतियोगिता में जिले के कुल 18 विद्यालयों ने हिस्सा लिया। इसमें सर्वोदय +2 विद्यालय पिंडराजोरा के नेहा कुमारी ने प्रथम, के एन +2 विद्यालय हरनाद के स्नेहा कुमारी ने द्वितीय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कसमाऱ की नंदनी कुमारी ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त किर्ति श्री जी, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निलम आइलिन टोप्पो, ज़िला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर जिला/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक आदि उपस्थित थे।

मौके पर अपने संबोधन में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की प्राधिनता एवं उसके बाद मिली स्वतंत्रता के बारे में जानकारी रखना है। कैसे हमारे देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की स्वतंत्रता की परिकल्पना की थी और कैसे हमें सफलता मिली। उन्होंने देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। बताया कि कैसे देश के स्वतंत्र होने के बाद खाद्यान्न कि समस्या थी। जिसे समय के साथ हरित, स्वेत एवं निली क्रांति के माध्यम से दूर किया गया। देश के स्वतंत्र होने के बाद तकनीक,शिक्षा एवं उद्योग क्षेत्र में काफी विकास हुआ है, जो निरंतर जारी है। लोगों में महिलाओं को आगे लाने की सोच जागृत हुई है।

महिलाएं आज पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। आने वाली नई पीढ़ी को यह सोचना है कि सपनों का भारत कैसा हो, इसमें उनकी क्या भूमिका होगी। उपायुक्त ने कहा कि आज ग्राम पंचायतों में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों, प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया जा रहा है। वह आगे भी बेहतर कार्य करें। अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त  किर्तीश्री जी. ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस कार्यक्रम का मकसद बच्चों में स्वतंत्रता की संघर्ष से जुड़ी बातों से अवगत कराना है। इसलिए आजादी के अमृत महोत्सव विषय पर निबंध एवं परिचर्चा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। साथ ही, अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करना है। कर्मियों से अपील है कि वह आगे भी अपना कार्य जारी रखें।

मौके पर अपर समाहर्ता श्री सदात अनवर एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गोमिया के साडम पूर्वी पंचायत से श्रीमती रहमतु निशा ग्राम प्रधान कार्यकारी समिति, पंचायत सचिव तिलैया पंचायत श्री प्रफुल महतो, तुलबुल पंचायत के ग्राम रोज़गार सेवक श्री विशाल डे। क़समार प्रखंड के मुरहूलसुदी पंचायत से श्री पटेल राम महतो ग्राम प्रधान कार्यकारी समिति, क़समार एवं टांगटोना पंचायत से पंचायत सेवक श्री शांति राम मोदी, गर्री पंचायत से श्री पद्म लोचन गोराई। चंदरपुरा प्रखंड के तेलो पूर्वी पंचायत के पंचायत सचिव श्री हीरालाल महतो, कुरुंबा पंचायत के मुखिया श्री जगन्नाथ महतो व ग्राम रोज़गार सेवक श्री सुबोल कुमार सिन्हा। नावाडीह प्रखंड से नारायणपुर पंचायत के ग्राम प्रधान कार्यकारी समिति श्री भेखलाल महतो, खरपीटो एवं पलामू पंचायत के पंचायत सेवक श्री मुंशीलाल महतो, खरपीटो पंचायत के ग्राम रोज़गार सेवक श्री दिगंबर महतो। जरीडीह प्रखंड से खूँटरी पंचायत के मुखिया श्रीमती लीलावती देवी, प्रभारी पंचायत सचिव श्री रंजित कुमार एवं ग्राम रोज़गार सेवक श्री बनफुल महतो। बेरमो प्रखंड से अरमो पंचायत के पंचायत सचिव श्री योगेश्वर माँझी, गोविन्दपुर पूर्वी मुखिया श्रीमती रेखा देवी। चंदनकियारी प्रखंड से सियालज़ोरी पंचायत के मुखिया श्रीमाली वीणा देवी, खेड़ाबेड़ा पंचायत के पंचायत सचिव श्री लीलू महतो व ग्राम रोज़गार सेवक श्री भवतोष महतो। पेटरवार प्रखंड से तेनुघाट पंचायत के मुखिया श्रीमती रेखा सिंह, चांदो पंचायत के पंचायत सचिव श्री निशांत अंबस्ट, ओरदाना पंचायत के ग्राम रोज़गार सेवक श्री साजिद हुसैन। चास प्रखंड से रोजगार सेवक, गुलाम रब्बानी पंचायत चाकुलिया, नकुल कुमार रविदास,पंचायत सचिव,नावाडीह, गणेश ठाकुर, मुखिया ग्राम पंचायत गोडावाली दक्षिणी को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, वाइट बोर्ड पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया।

सभी सफल प्रतिभागियों को अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत व अन्य अतिथियों ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ज़िला शिक्षा पदाधिकारी ने स्वागत संबोधन किया। जबकि, कार्यक्रम का संचालन ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी ने निभाया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!