Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: प्लांट में फिर हुआ हादसा, एक ठेका मजदुर घायल, सुरक्षा ‘कवच’ का टोटका नहीं पा रहा चल


Bokaro: दो दिन पहले बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने अधिकारियों को ‘सुरक्षा प्रतिज्ञा’ दिलवाई थी, और आज फिर हादसा हो गया। SMS-1 कन्वर्टर में सत्येंद्र शाह नामक ठेका मजदूर 8 मिटर के ऊंचाई से गिर गए। वह अभी ICU में भर्ती है। यह घटना ‘सेफ्टी’ लैप्सेस से हुई है की नहीं यह बीएसएल प्रबंधन ही जाने। पर इन दिनों अधिकतर हादसे ठेका मजदूरों के साथ ही हो रहे है। जिन तक शायद न ही ‘सुरक्षा प्रतिज्ञा’ पहुँचती है, न ही कोई ‘सुरक्षा कवच’।

बीते तीन दिनों में बीएसएल प्लांट में हुआ यह दूसरा हादसा है। इससे पहले एक कर्मी 24 फरवरी को कोक-ओवन मे कार्यरत ठेका मजदूर सुरेंद्र सिंह को अनियंत्रित हाइड्रा ने धक्का मार दिया जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि आज की घटना में घायल सतेंद्र साह की हालत काफी गंभीर है। वह सुशांत इंटरप्राइज का ठेका मजदूर है और घटना के वक़्त शिफ्ट ड्यूटी कर रहा था। वह ऊपर से कैसे गिरा इसका पता नहीं चल पाया है।

क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ किम्स एचएमएस के एक कार्यकर्ता ने बताया कि घायल मजदुर फोक लिफ्ट के साथ ही 8 मीटर के उचाई से गिरा है। वह लोग तुरंत मौके पर पहुंचकर ठेका मजदूर को प्लांट मेडिकल से बीजीएच लेकर गए। मजदुर नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि एक तरफ बोकारो स्टील प्लांट सुरक्षा परियोजना “कवच” पर काम करने का दम भर रही हैं और दूसरी तरफ लगातार दुर्घटनाएं हो रही है।

उल्लेखनीय है की बीएसएल में सुरक्षा “कवच” कार्यक्रम संयंत्र स्तर पर सुरक्षा संस्कृति में बदलाव एवं सुरक्षा प्रदर्शन में सुधार के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. इस परियोजना का प्रबंधन और रखरखाव एक प्रतिष्ठित सुरक्षा सलाहकार “एएसके-ईएचएस इंजीनियरिंग एंड कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड” द्वारा किया जा रहा है। इसके अंतर्गत नियमित अवधि के भीतर बीएसएल में “सुरक्षा संस्कृति परिवर्तन” को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए एक रोड मैप तैयार किया गया है।

बीएसएल प्रबंधन के अनुसार “बी शिफ़्ट की ड्यूटी में आए ठेका कर्मी एस साह, उम्र लगभग 45 वर्ष, एसएमएस -1 में कार्य के दौरान लगभग 8 मीटर ऊंचाई से नीचे गिर गए। घटना के तुरंत बाद उसे बीजीएच में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घटना लगभग 2.15 बजे की है। मरीज़ की स्थिति पर चिकित्सक लगातार नज़र बनाए हुए है “।

BSL प्लांट में निकला विषैला सांप

CRM में आपरेटिव, आनंद कुमार झा

बोकारो इस्पात संयंत्र के कोल्ड रोलिग मिल विभाग में शुक्रवार को देर शाम रसल वाइपर सांप निकलने के बाद वहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही बीएसएल अग्निशमन विभाग की टीम सांप को पकड़ने के लिए पहुंची। लेकिन तब तक सांप भाग चुका था।

सांप शनिवार सुबह दस बजे दोबारा सीआरएम विभाग के सीजीएम कार्यालय व पिकलिन लाइन के बीच विचरण करते देखा गया। जिसे सीआरएम विभाग में आपरेटिव के पद पर कार्यरत संयंत्रकर्मी आनंद कुमार झा ने मशक्कत के बाद धर दबोचा और कूलिग पौंड के समीप जंगल में छोड़ दिया। एके झा ने कहा कि उक्त सांप रसल वाइपर प्रजाति का था जो काफी विषैला होता है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!